TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Republic Day 2026: इंडिया गेट पर बच्चों संग करें ये 5 छोटे-छोटे काम, देशभक्‍ति में डूब जाएगा उनका मन

Republic Day in India Gate: 26 जनवरी के दिन आप अपने बच्चों के साथ इंडिया गेट जरूर जाएं. यहां पर आपको दोपहर के बाद आसानी से एंट्री मिल जाएगी, जिसे शाम के वक्त भी आसानी से बच्चों के साथ एक्सप्लोर किया जा सकता है. 

26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर क्या करें? 

India Gate Republic Day Celebration: इंडिया गेट बच्चों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट है. इसलिए यहां पर 12 महीने भीड़ लगी रहती है, लेकिन 26 जनवरी के दिन खासतौर से लगती है. इस दिन यहां पर शहीद सैनिकों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. अगर आप बच्चों को सिर्फ किताबों तक सीमित ना रखकर देशभक्ति का अनुभव कराना चाहते हैं, तो इंडिया गेट इसके लिए सबसे बेहतरीन जगह है. यहां 26 जनवरी के दिन आकर कुछ छोटे-छोटे काम करवाकर आप बच्चों के मन में देश के लिए सम्मान और गर्व की भावना जगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बस कर लें ये काम और पूरा दिन मुलायम बनी रहेगी रोटी! सर्दियों में नहीं होगी टाइट और खाने में आ जाएगा मजा

---विज्ञापन---

26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर क्या करें? 

इंडिया गेट सिर्फ एक ऐतिहासिक स्मारक नहीं है, बल्कि यह भारत के उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप 26 जनवरी के दिन अपने बच्चों के साथ यहां पर आएं और वीर सैनिकों की याद करें. 

---विज्ञापन---

अमर जवान ज्योति के सामने कुछ पल शांति से खड़े रहने के लिए कहें और बच्चे को यहां का महत्व समझाएं. आप उन्हें आसान शब्दों में समझाएं कि बेटे, आप आज हम आजाद हैं, क्योंकि किसी ने हमारे लिए अपनी जान दी. 

बच्चों को इंडिया गेट का इतिहास बताने की कोशिश करें. किताबों का इतिहास बच्चों को उबाऊ लग सकता है, लेकिन उन्हें जगह पर जाकर बताई गई बातें जल्दी समझ आती हैं. इसलिए उन्हें इंडिया गेट घूमते हुए इतिहास के बारे में जानकारी दें. 

26 जनवरी की परेड के बारे में बताएं. यकीनन बच्चों ने टीवी या स्कूल में इसके बारे में सुना या देखा होगा. ऐसे में जरूरी है कि आप शाम के समय यहां पर बच्चों के साथ आएं और परेड वाले स्थान पर जाकर बच्चों को सिखाएं. 

तिरंगे के साथ फोटो लेने की कोशिश करें और उन्हें उसका मतलब समझाएं. इंडिया गेट पर तिरंगे के साथ फोटो लेना बच्चों को बहुत पसंद आता है. आप मजे में फोटो भी लें और बच्चे को केसरिया रंग, सफेद रंग, हरा रंग और अशोक चक्र के बारे में बताएं. 

इसे भी पढ़ें- एक दिन के लिए दिल्ली-NCR के आसपास कहां घूमने जाएं? न ज्यादा खर्च न टाइम की झंझट


Topics:

---विज्ञापन---