TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

बिना धूप के कपड़े सुखाने का शानदार तरीका, तौलियों और बेडशीट से Smell भी नहीं आएगी

Quick Cloth Drying Tricks: एक तरीका अपनाकर महिलाएं सर्दियों में गीले कपड़े बिना दुर्गंध के सुखाने की समस्या का समाधान करती हैं। यह तरीका एक महिला ने ही खोजा और आजमाया भी, आइए जानते हैं...

Cloth Drying Tricks
Brilliant Idea to Dry Wet Clothes Without Sunlight: जब धूप नहीं निकलती तो कपड़े सुखाना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। हालांकि कुछ लोग पंखे के नीचे डालकर कपड़े सुखा लेते हैं, लेकिन उन कपड़ों में फफूंद जैसी दुर्गंध रह जाती है। कई घरों में हाथ से लोग कपड़े होते हैं, वे मशीन या ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करते। तब गीले कपड़ों को सुखाना और मुश्किल काम हो जाता है। घर में खुला गार्डन या जगह न हो तो कपड़े कहां सुखाए जाएं, यह सवाल भी अकसर महिलाओं को परेशान करता है, लेकिन एक तरीका अपनाकर महिलाएं सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने की समस्या का समाधान करती हैं। यह तरीका एक महिला ने ही खोजा और आजमाया भी, आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें: Thank You For Coming: सेक्स पर खुलकर बोलीं रिया कपूर, महिलाओं की स्मोकिंग पर रखी राय

आधे से भी कम समय में सूख जाएंगे गीले कपड़े

हाउस क्लीनिंग की एक्सपर्ट हिंच की एक फैन ने यह आइडिया शेयर किया। उन्होंने कहा कि अगर ज़मीन सूखी है तो मौसम कोई भी हो, बेशक धूप न हो, आपके कपड़े भी सूख जाएंगे और उनसे दुर्गंध भी नहीं आएगी, हां थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन कपड़े ऐसे सूख जाएंगे, जैसे धूप में सूखते हैं। इसके लिए कपड़ों को हवादार खुली जगह में लटकाएं। एक चादर लें और इससे कपड़ों को चारों तरफ से कफर कर दें। इसके बाद रेडिएटर या पंखा लगा दें, जो गीले कपड़ों की नमी को सोख लेगा और कपड़े जल्दी सूख जाएंगे। एक बात का ध्यान रखना है कि कपड़ों के चारों ओर लपेटने के लिए चादर बड़ी और खुली होनी चाहिए। यह भी पढ़ें: Lexus की नई कार खरीद ली तो भूल जाएंगे घर, दिन रात करेगा इसी में रहने का मन, Watch Photo

थोड़ा महंगा तरीका, लेकिन एक बार पैसे लगेंगे

अगर कमरे में कपड़े सुखाएंगे और हीटर चालू कर देंगे तो कमरे के अंदर की गर्मी, साथ में हीटर की गर्मी, कपड़ों से दुर्गंध को जाने नहीं देगी, लेकिन खुली हवादार जगह में हीटर या पंखे की मदद से कपड़े सुखाना फायदेमंद है। दुर्गंध हवा में उड़ जाएगी। हालांकि इस तरीके को अपनाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है, लेकिन एक बार ही पैसा खर्च करना पड़ेगा। हिंच के फैन द्वारा बताए गए इस तरीके को कई लोगों ने अजमाया और फिर अपने अनुभव भी शेयर किए। एक शख्स ने लिखा कि उन्होंने यह तरीका अपनाया और परखा। काफी शानदार तरीका है। धूप नहीं होने पर भी आधे से कम समय में कपड़े सूख गए और दुर्गंध भी नहीं आई। यह भी पढ़ें: Housing Scheme: खुशखबरी! जल्द पूरा होगा घर लेने का सपना, सरकार ला रही है कमाल की स्कीम

खुली जगह नहीं तो खिड़कियां-दरवाजे खोल कमरे को हवादार बना सकते

बस सुनिश्चित करें कि कपड़ों के चारों ओर पर्याप्त जगह हो, ताकि गर्म हवा आ और जा सके, नहीं तो कपड़ों से दुर्गंध आने लगेगी। द एक्सप्रेस ने यूके रेडिएटर्स के निदेशक डैनियल नेज़ाद से बात की तो उन्होंने खिड़कियां और दरवाजे खोलकर एरिया को हवादार बनाने की सिफारिश की। खिड़कियां और दरवाजे कसकर बंद करके हीटर या पंखा लगाकर कपड़े सुखाने से नमी रह जाएगी और कपड़ों से दुर्गंध आएगी। कपड़ों को जल्दी सुखाने में एक और तरीका मददगार है और वह है वॉशिंग मशीन में अपने कपड़ों को एक्स्ट्रा स्पिन पर रखना, लेकिन जो लोग मशीन इस्तेमाल नहीं करते, उनके लिए खुली हवा और पंखे वाला तरीका शानदार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.