---विज्ञापन---

Lexus की नई कार खरीद ली तो भूल जाएंगे घर, दिन रात करेगा इसी में रहने का मन, Watch Photo

Lexus LM यह कंपनी की सुपर लग्जरी कार है। जिसमें बड़ी आरामदायक सीट के साथ धाकड़ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Edited By : Amit Kasana | Oct 8, 2023 07:00
Share :
Lexus LM
Lexus LM

Lexus LM: बिग साइज लग्जरी कारों की मार्केट में हमेशा डिमांड रही है। एलीट फीचर्स वाली यह गाड़ियां लोगों के स्टेटस सिंबल का हिस्सा होती हैं। ऐसी ही एक कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जितनी अधिक इस कार की कीमत है, इसमें उतने ही धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। हम बात कर रहे हैं Lexus LM की।

कंपनी करेगी पेश

जानकारी के अनुसार अनुमान है कि यह कार दिसंबर 2023 तक लॉन्च होगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह धांसू कार शुरुआती कीमत 1.50 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। Lexus LM का टॉप मॉडल 2 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

---विज्ञापन---
Lexus LM

Lexus LM

हाराजा लुक

Lexus LM में आरामदायक सीट मिलेंगी। यह बिग साइज कार बॉडी कलर बंपर के साथ मिलेगी। इसके फ्रंट में सिग्नेचर स्पिंडल डिज़ाइन मिलेगा, जो इसे किसी महाराजा का लुक देता है। इसमें एलईडी हेडलैंप और डीआरएल मिलेंगे। इसमें बड़े अट्रैक्टिव 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
बाजार में यह Toyota Vellfire और Mercedes-Benz V-Class को टक्कर देगी।

Lexus LM

---विज्ञापन---

Lexus LM

छोटा फ्रिज मिलेगा

इस सुपर लग्जरी कार में 3000 mm का बड़ा व्हीलबेस दिया गया है। इसमें पावर-स्लाइडिंग रियर दरवाजे दिए गए हैं। Lexus LM का इंटीरियर Solis White और ब्लैक कलर में मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड और मिनी फ्रीज के अलावा अंदर 50-कलर ambient लाइट का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 2.4-लीटर या 2.5-लीटर सेल्फ चार्जिंग हाईब्रिड इंजन मिलने का अनुमान है।

Lexus LM

Lexus LM

ADAS की सुरक्षा मिलेगी

Lexus LM में आगे और पीछे सीटों पर एयरबैग मिलेगा। कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा (ADAS),जो सड़क हादसों से बचाव करने में मददगार है। इससे सड़क पर कोई दूसरा वान या व्यक्ति कार के अधिक नजदीक होने पर चालक को अलर्ट मिलता है। कार में क्रूज कंट्रोल, प्री कोलिजन वॉर्निंग, ब्रेक असिस्ट और प्रोएक्टिव ड्राइव असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 08, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें