Pizza Nuggets Recipe: आप पिज्जा या नगेट्स तो कई बार खाया होगा। दोनों का स्वाद अपनी जगह पर काफी बेहतरीन होता है लेकिन क्या कभी पिज्जा (Pizza) और नगेट्स (Nuggets) का स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो आज की रेसिपी में आप पिज्जा नगेट्स को बनाने की आसान विधि जा सकते हैं, जिसके लिए खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है। कुछ सामग्री की मदद से आप घर में ही पिज्जा नगेट्स तैयार कर सकते हैं। आइए इसकी आसान विधि आपको बताते हैं।
Winter Skin care Tips: इन घरेलु नुस्खों से सर्दी में पाएं ग्लोइंग क्लीन, सब पूछेंगे इस चमकदार त्वचा का राज़