Hair Fall Problem: आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी, बढ़ता तनाव, गलत खानपान और प्रदूषण जैसे कारणों से बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। पुरुष हो या महिला हर किसी को हेयर फॉल यानी बाल झड़ने लगे हैं। यह अब एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। लोग महंगे हेयर ट्रीटमेंट और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स बालों पर लगा रहे हैं लेकिन इनसे उन्हें फायदे की जगह ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहे हैं।
ऐसे में अगर आप एक आयुर्वेदिक और प्राकृतिक समाधान की तलाश कर रहे हैं तो योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का आंवला तेल आपके लिए बेहतरीन विक्लप बन सकता है।
---विज्ञापन---
बालों के झड़ने के कारण क्या है?
- हार्मोनल इंबैलेंस।
- खाने में पोषण की कमी।
- तनाव और अनिद्रा की समस्या होना।
- केमिकल से बने शैंपू, तेल और अन्य हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना।
- जेनेटिकल समस्या।
इन सभी कारणों से बाल कमजोर होकर जड़ से टूटने लगते हैं, जिससे बालों की मात्रा और उनकी डेंसिटी दोनों पर असर पड़ता है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-Patanjali News: सस्ते के चक्कर में नकली काजू तो नहीं खरीद रहे आप? पतंजलि कैश्यू है बेस्ट ऑप्शन
पतंजलि आंवला तेल क्यों बेहतर?
पतंजलि का आंवला तेल बालों को पोषण देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक तेल है। इस तेल में मुख्य रूप से आंवले का उपयोग किया गया है, जो बालों के लिए रामबाण दवा मानी जाती है। इसके अलावा इस तेल में तिल का तेल, नारियल तेल और ब्राह्मी जैसे औषधीय तत्वों के गुण भी मौजूद है।
पतंजलि आंवला तेल के लाभ
पतंजलि का आंवला आयुर्वेदिक तेल लगाने से बाल काले, घने और मजबूत बनते हैं। यह आंवला तेल आपके बालों को जड़ों से पोषण देता है और प्राकृतिक रूप से हेयर फॉल की समस्या को दूर करता है।
- बालों को मजबूत बनाता है और जड़ों को गहराई से पोषण दे।
- बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम करेगा।
- इस तेल के नियमित उपयोग से बाल प्राकृतिक रूप से शाइनी और ग्लॉसी बनते हैं।
- पतंजलि का आंवला तेल लगाने से बालों की स्कैल्प साफ और हेल्दी होती है।
- इस तेल को लगाने से नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है।
उपयोग का तरीका क्या है?
आप इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार रात को सोने से पहले लगाए। इसे हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें। सुबह किसी हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।
ये भी पढ़ें-Patanjali News: पतंजलि का उबटन बॉडी पर असर छोड़ेगा गहरा, चमका देगा चेहरा