---विज्ञापन---

Night skin CARE: ये 3 नुस्खे बदल देंगे चेहरे की रंगत, रात में लगाएं, सुबह मनचाहा निखार पाएं

Night skin CARE: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा जवां और हमेशा खिला-खिला दिखे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद ये चाहत अधूरी रह जाती है। चेहरे की रौनक गायब हो जाता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कई बार मौसम और जलवायु के कारण त्वचा अपनी चमक खो देती है, ऐसे में आप कुछ घरेलू […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 11, 2023 15:30
Share :
Night skin CARE night skin care routine Gora hone ka tarika
Night skin CARE night skin care routine Gora hone ka tarika

Night skin CARE: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा जवां और हमेशा खिला-खिला दिखे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद ये चाहत अधूरी रह जाती है। चेहरे की रौनक गायब हो जाता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कई बार मौसम और जलवायु के कारण त्वचा अपनी चमक खो देती है, ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। ये नुस्खे ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद असरदार साबित हो सकते हैं।

आखिर क्यों डल-डल रहता है चेहरा

डल चेहरे के पीछे एक नहीं बल्कि कई वजह होती हैं। मायो क्लिनिक के स्किन हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि त्वचा का हर समय ड्राई या रूखा रहना कई बातों पर निर्भर करता है। इसके पीछे कई फैक्टर काम करते हैं। इनमें उल्टा सीधा खानपान, त्वचा का सही देखभाल न करना, शरीर में होने वाले बदलाव शामिल हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Hair Growth in Hindi: ये चीज तेजी से करेगी बालों की ग्रोथ…सफेद होने की समस्या से भी मिलेगा निजात,जानें

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद नुस्खे (Beneficial tips for glowing skin)

1. नींबू का रस और शहद का नुस्खा

सबसे पहले 2 चम्मच नींबू का रस लें।
फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
करीब 30 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

---विज्ञापन---

फायदा– रात में सोने से पहले स्किन पर नींबू और शहद लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है। साथ ही कील-मुंहासों की परेशानी दूर हो सकती है।

और पढ़िए – Papaya Seeds: इस तरह करिए पपीते के बीजों का इस्तेमाल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे, इस तरह करें सेवन

2. एलोवेरा जेल का नुस्खा

सबसे पहले 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
सुबह नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

फायदा– नाइट स्किन केयर रूटीन में यह नुस्खा आजमाने से स्किन हाइड्रेट रहेगी, जिससे स्किन पर निखार बरकरार रहेगा। साथ ही दाग-धब्बों की छुट्टी होगी।

और पढ़िए – Skin Fruits: डाइट में शामिल करें ये पांच फ्रूट्स, चेहरे पर आएगा निखार, 40 में भी दिखेंगे जवां

3. हल्दी-दूध का नुस्खा

सबसे पहले आप 1 चुटकी हल्दी लें।
इसमें थोड़ा सा दूध मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
फिर इसे रातभर के लिए छोड़ दें।
सुबह चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

फायदा– रात में सोने से पहले चेहरे पर ये नुस्खा आजमाने से निखार आ सकता है। साथ ही स्किन की बैक्टीरियल परेशानियां कम हो सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 04:51 PM
संबंधित खबरें