---विज्ञापन---

Home Decor Tips: इस रक्षाबंधन घर को दें न्यू लुक, मेहमान करेंगे तारीफ

Home Decor Tips: आमतौर पर हम अपने घर की सफाई रोज करते हैं लेकिन कुछ चीजों पर हमारा ध्यान नहीं जाता जैसे, हमारे घर में कौन सी चीज कहां पर रखी हैं। हम सभी को अपने घर में इन चीजों का ध्यान जरुर रखना चाहिए। ऐसे में हम आपके घर को खूबसूरत बनाने के लिए […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 16, 2023 18:32
Share :
Home Decor Tips
Image Credit: Google

Home Decor Tips: आमतौर पर हम अपने घर की सफाई रोज करते हैं लेकिन कुछ चीजों पर हमारा ध्यान नहीं जाता जैसे, हमारे घर में कौन सी चीज कहां पर रखी हैं। हम सभी को अपने घर में इन चीजों का ध्यान जरुर रखना चाहिए। ऐसे में हम आपके घर को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं आप अपने घर को कैसे अच्छा बना सकते हैं।

डायनिंग एरिया को बनाएं खास 

हम सोचते हैं कि, मेहमानों को टेस्टी खाना खिलाना ही सबसे ज्यादा जरूरी होता है लेकिन ऐसा नहीं है, असल में आपके डायनिंग स्पेस की सजावट भी आपके खाने पर काफी असर डालती है। अपनी डायनिंग टेबल को सुंदर बनाने के लिए आप यूनीक क्रोकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप खूशबूदार कैंडल्स और फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ट्रेडिशनल चीजों से सजाएं (Home Decor Tips)

आपके घर का सबसे खास हिस्सा होता है आपका ड्रॉइंग रूम। इसे सजाना काफी जरूरी होता है। इसके लिए आप ट्रेडिशनल कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कांच जड़े हुए कवर भी आप लगा सकते हैं। ड्रॉइंग रुम में रखी लकड़ी की टेबल को आप गुलाब के फूलों और सजावटी लालटेन से भी सजा सकते हैं।

सीलिंग दीवार को न भूलें 

अक्सर हम पूरे घर की सजावट में अपनी सीलिंग को भूल जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इसकी सजावट भी काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप पोर्टेबल सीलिंग लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके घर को एक अलग चमक मिलेगी।

---विज्ञापन---

बालकनी को दें नया लुक

बालकनी भी आपके घर का एक अहम हिस्सा है। इसलिए इसका सजना भी काफी जरूरी है। इसे सजाने के लिए आप इन दिनों चल रही कांच से बने आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बाजार में मिल रही तरह-तरह की लटकन को भी सजाने के काम में ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 16, 2023 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें