TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Myth vs Fact: क्या देसी घी लगाने से बढ़ते हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान

Myth vs Fact: घी के गुणों के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। घी को खाने के अलावा भी कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। स्किनकेयर के साथ-साथ बालों पर भी घी लगाया जाता है। मगर क्या बालों पर घी लगाने से बालों की ग्रोथ होती है?

Myth vs Fact: भारत में घी का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है। घी हमारी परंपराओं का अहम हिस्सा है। घी फैटी एसिड्स, कैल्शियम, विटामिन से लेकर एंटीऑक्सिडेंट्स का भी बढ़िया सोर्स माना जाता है। घी खाने के तो शरीर को कई फायदे हैं, लेकिन क्या घी से बालों की ग्रोथ हो सकती है? आजकल स्किनकेयर में घी का भी खूब इस्तेमाल होता है, आयुर्वेद में भी घी को स्किन के लिए लाभकारी बताया गया है। कुछ लोग घी को बालों में भी लगाते हैं क्योंकि कुछ इलाकों में इसकी परंपरा भी है और यह भी मानते हैं कि घी से बालों की ग्रोथ होती है। आइए जानते हैं यह फैक्ट कितना सही है और कितना नहीं। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

बालों में क्यों लगाएं देसी घी?

टाइम्स ऑफ इंडिया में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, घी कई तरह से बालों को लाभ पहुंचा सकता है। घी को बालों पर लगाने से हेयर स्कैल्प को नमी मिलती है। रात के समय बालों पर घी लगाने से डैंड्रफ और ड्राइनेस की समस्या दूर होती है। घी बालों को नेचुरली कंडीशन भी कर सकता है। बालों पर घी लगाने से सिर के पोर्स भी ओपन रहते हैं, ताकि बाल बेजान न हो सकें। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि घी लगाने से बालों की ग्रोथ एक दिन में नहीं होगी। [caption id="attachment_569189" align="alignnone" ] Image Credit: Freepik[/caption]

बालों में घी लगाने के कुछ फायदे

  • बालों में देसी घी की मसाज करने से बालों को मॉइस्चर मिलता है, क्योंकि घी में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन-ई होता है।
  • बालों को पोषण, जी हां, हमारे बालों को न्यूट्रिशन की जरूरत होती है, जिसके लिए बालों में घी लगाना फायदेमंद रहता है। घी की मदद से बालों में नेचुरल शाइनिंग आती है।
  • हेयरफॉल की समस्या को दूर करने में भी देसी घी फायदेमंद होता है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में ड्राइनेस बढ़ जाती है, जिस कारण बाल ज्यादा टूटते हैं।

घी से सच में ग्रोथ होगी?

घी का इस्तेमाल करने से बालों की क्वालिटी इंप्रूव होती है, जिससे नए बालों का विकास होता है लेकिन घी रातों-रात सिर में नए बाल उगाने का काम नहीं कर सकता है। घी की मसाज करने से बालों की स्कैल्प में होने वाले दाने और पिंपल्स भी नहीं होते हैं। ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics: