TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स, आप भी करें ट्राई

Medha Shankar Ethnic Looks in Hindi: अभी हाल में कई फेस्टिवल्स आने वाले हैं, अगर आपको इन फेस्टिवल्स पर कुछ एथिनिक पहनना है तो Medha Shankar के ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।

Medha Shankar Ethnic Looks in Hindi: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ '12th Fail' फिल्म में दिखाई देने वाली शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस Medha Shankar, जिन्होंने Shraddha Joshi का रोल अदा किया है। लोगों को उनका रोल काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म ने मेघा को एक अलग सी पहचान दे दी है। सोशल मीडिया पर ये एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोर रही है, लोग इन्हें नई नेशनल क्रश तक बोलने लगे हैं। इन्होने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार एथनिक लुक्स शेयर किए हैं, जिन्हें आप अभी हाल ही में आने वाले फेस्टिवल मकर संक्रांति और पोंगल पर ट्राई कर सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके एथनिक लुक्स पर।

गोल्डन एंड वाइट लहंगा सेट (Golden and White Lehenga Set)

इस वीडियो में Medha Shankar काफी खूबसूरत वाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही है जिस पर गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है। साथ ही अभिनेत्री ने इस लुक को ज्यादा हैवी न करते हुए कानों में मल्टी कलर के इयररिंग्स पहने हैं और अपने लुक को उन्होंने सिंपल Bun के साथ पूरा किया है। ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए [embed]

सिंपल क्रीमी साड़ी लुक (Simple Creamy Saree Look)

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने एक दम सिंपल लेकिन सुंदर लुक कैरी किया हुआ है। इस लुक में उन्होंने एक क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसके बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है। एक्सेसरीज (Medha Shankar) में एक्ट्रेस ने दोनों हाथों में रिंग्स, कलाई पर एक कड़ा और कानों में झुमकें पहने हुए हैं। इस लुक को मेधा ने एक सिंपल बन के साथ पूरा किया है। ये भी पढ़ें- ठंडी हवाओं से बचाव के लिए अपनाएं 6 तरीके, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर! [embed]

पर्पल अनारकली सूट (Purple Anarkali Suit)

एक्ट्रेस ने इस फोटो में लाइट पर्पल कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसमे आगे की तरफ भूर्रे लगे हुए हैं। इस सूट की चुन्नी पर थोड़ा मिरर वर्क किया गया है। एक्ट्रेस इस लुक में काफी सूंदर लग रही हैं। लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खोला छोड़ा है और कानों में झुमकें पहने हुए हैं। [embed]

ब्लू कलर साड़ी (Blue Color Saree)

इस वीडियो में मेधा अपने डॉग के साथ खेलती नजर आ रही हैं। उन्होंने नीले कलर की सिंपल लुक नो प्रिंट साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी का ब्लाउज स्लीव लेस है। उन्होंने माथे पर ब्लैक कलर की छोटी सी बिंदी लगाई हुई है। इस लुक को एक्ट्रेस ने एक बन और कान में इयररिंग्स के सतह कम्पलीट किया है। [embed] इन सभी लुक्स को आप किसी भी फेस्टिवल पर कम्फर्टेबली पहन सकती हैं। इन लुक्स को आप अभी हाल ही में आने वाले फेस्टिवल्स मकर संक्रांति और पोंगल पर भी ट्राई कर सकती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.