---विज्ञापन---

Gift Ideas For Bhai Dooj: भाई दूज के त्योहार पर इन उपहारों से भुक्कड़ भाई को करें खुश, ये रहे बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

Gift Ideas For Bhai Dooj: दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। ये भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला एक त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई को टीका-आरती करके नारियल और मिठाई भेंट करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने भाई को गिफ्ट देने का विचार कर रही हैं, तो […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 7, 2022 14:27
Share :
bhai dooj, holi bhai dooj, bhai dooj 2023, bhai dooj muhurat,

Gift Ideas For Bhai Dooj: दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। ये भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला एक त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई को टीका-आरती करके नारियल और मिठाई भेंट करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने भाई को गिफ्ट देने का विचार कर रही हैं, तो आज हम आपके भाई के लिए कई गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। अगर आपका भाई खाने का शौकीन है तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-

अभी पढ़ें Shakarkand Ki Kheer: करवाचौथ पर शकरकंद की स्वादिष्ट खीर बनाकर खोलें उपवास, ये रही आसान रेसिपी

---विज्ञापन---

बड़ी चॉकलेट बार

अगर आपका भाई चॉकलेट खाने का शौकीन है तो आप उसे कम से कम 3-4 अलग फ्लेवर की चॉकलेट गिफ्ट कर सकती हैं। ये गिफ्ट आपके प्यारे भाई को बेहद पसंद आएगा। आजकल बाजार में अमूल, कैडबरी और हर्षी जैसी कई चॉकलेट मौजूद हैं जोकि बहुत टेस्टी भी होती हैं।

फ्रूट ड्रिंक्स का बास्केट

अगर आपका भाई तरह-तरह की फ्लेवर ड्रिंक्स पीने का शौकीन है तो आप उनको फ्रूट ड्रिंक्स की एक प्यारी सी बास्केट बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आप टैंग, रसना, रियल फ्रूट्स, बी नेचुरल, अमूल ड्रिंक्स और पेपर बोट जैसे कई ब्रेंड्स को शामिल कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Moong Dal Kheer: लाजवाब मूंग दाल की खीर बनाकर खोलें करवाचौथ का व्रत, ये रही साउथ इंडियन रेसिपी

मिठाई का बास्केट

अगर आपका भाई मिठाई खाने का शौक रखता है तो आप उनकी पसंद की सारी मिठाई को एक बड़े से डब्बे में पैक करके गिफ्ट कर सकती हैं। आपके भाई के लिए इससे बेहतर तोहफा और कोई हो ही नहीं सकता है।

स्नैक्स बास्केट

अगर आपका भाई दिनभर स्नैक्स खाता रहता है तो आप उसके लिए पंसदीदा स्नैक्स से भरा एक बास्केट बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में आप बास्केट में कुरकुरे, लेस, या मकेन के स्माइली या नगेट्स भी शामिल कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 06, 2022 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें