TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Diwali Special Chocolate Diya: बच्चों के लिए दिवाली पर बनाएं आकर्षक चॉकलेट दीया, ये रही बेहद आसान रेसिपी

How To Make Chocolate Diya: आज पूरे भारत में दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर […]

Chocolate Diya
How To Make Chocolate Diya: आज पूरे भारत में दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट दीया बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं। इनको बनाना भी काफी सिंपल होता है। इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आएगा, तो चलिए जानते हैं चॉकलेट दीया (Chocolate Diya) बनाने की विधि- अभी पढ़ें How To Use Corn Flour For Skin: फेस पर लगाएं कॉर्नफ्लोर फेस मास्क, 40 की उम्र में 25 के दिखने लगेंगे

चॉकलेट दीया बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • मिल्क चॉकलेट
  • वाइट चॉकलेट
  • कैरेमल सिरप
  • पॉलिथीन
  • चॉकलेट शॉट्स
  • बड़ा दीया
अभी पढ़ें Bhai Dooj 2022 Gift Ideas: खाने के शौकीन भाई को भेंट करें ये स्वादिष्ट गिफ्ट, भाई-बहन के रिश्ते में आएगी मजबूती

चॉकलेट दीया कैसे बनाएं? (How To Make Chocolate Diya)

  • चॉकलेट दीया बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल मिल्क चॉकलेट डालें।फिर आप इसमें कैरेमल सीरप डालकर अच्छी
  • तरह से मिला लें।इसके बाद आप इसका एक डो तैयार कर लें।
  • फिर आप एक मिट्टी का बड़ा दीया लें।
  • इसके बाद आप इसके ऊपर एक पतली पन्नी लगा दें।
  • फिर आप इस पन्नी के ऊपर चॉकलेट डो अच्छी तरह से लगाकर दीपक की शेप बना लें।
  • इसके बाद आप इस दीये को फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
  • फिर आप इसको थोड़ी देर बाद निकालकर वाइट चॉकलेट से बत्ती बना लें।
  • अब आपका आकर्षक चॉकलेट दीया बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इस दीये में चॉकलेट शॉट्स डालकर अच्छी तरह से सजाएं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---