TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Prayagraj Places: महाकुंभ मेले के साथ-साथ प्रयागराज में घूम आए ये 5 जगहें

Prayagraj Best Places To Visit: कुंभ का मेला हर 12 साल में एकबार लगता है, जिसकी तैयारी भव्य होती है। अगर आप भी इस मेले का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो प्रयागराज की इन 5 जगहों को देखना न भूलें।

photo credit- meta ai
Prayagraj Best Places To Visit: प्रयागराज देश का एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल है। यह शहर अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। प्रयाग अपने कुंभ मेले के लिए विश्वभर में जाना जाता है। हर 12 साल में एकबार यहां कुंभ का मेला लगता है, जिसमें त्रिवेणी संगम की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो प्रयागराज की इन 5 मशहूर स्पॉट्स को एक्सप्लोर करना न भूलें।

प्रयागराज के 5 फेमस स्पॉट्स

1. त्रिवेणी संगम यह प्रयागराज का सबसे प्रमुख आकर्षण केंद्र है, जहां लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आते हैं। संगम में तीन नदियों- सरस्वती, यमुना और गंगा  का मिलन होता है, जो कि अद्भुत माना जाता है। यहां आप बोटिंग कर सकते हैं, मेले में घूम सकते हैं और पवित्र आरती में शामिल हो सकते हैं। 2. इलाहाबाद फोर्ट प्रयागराज में एक किला भी है, जो मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था। यह किला देश के बाकी किलों की तरह मशहूर है। इस किले का बड़ा हिस्सा भारतीय सेना के कंट्रोल में रहता है। वहीं, यहां तीन बड़ी गैलरियां भी हैं और कई ऊंची मीनारें भी हैं। संगम के अलावा आप यहां भी घूमने जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या? 3. आनंद भवन इसे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का पैतृक घर भी माना जाता है। इस म्यूजियम में आपको पुराने समय के भारत की छवि दिखेगी और नेहरू जी के जीवन के बारे में भी कई जानकारियां मिलेंगी। 4. खुसरो बाग यह बाग, एक बड़ा चारदीवारी वाला बगीचा है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास ही मौजूद है। यह बाग 40 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जो मुगलकाल का एक और खूबसूरत बाग है। इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। [caption id="attachment_1021440" align="alignnone" ] photo credit-meta ai[/caption] 5. अलोपी देवी मंदिर प्रयागराज का यह मंदिर लोकल लोगों के बीच काफी मशहूर है। यह देवी सती के शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है। इस मंदिर की खासियत है कि यहां कोई भी मूर्ति नहीं है, जिसकी पूजा की जाए। इसके बजाय एक लकड़ी का छत्र यहां मौजूद है, जिसकी पूजा की जाती है। आप यहां भी दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा, अशोक स्तंभ, यमुना और सरस्वती घाट और हनुमान मंदिर भी प्रयागराज के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स हैं। ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं हैं विटामिन बी12 की कमी का शिकार? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---