कांजीवरम साड़ी हर महिला के लिए उनकी खास साड़ियों में से एक होती है। ये साड़ी शुद्ध शहतूत के रेशम से बनाई जाती है, जो सॉफ्ट और चिकनी होती है। इसमें नेचुरल चमक मौजूद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धीरे-धीरे ये साड़ी अपनी चमक खोने लगती है। ऐसे में इस साड़ी को खास देखभाल की जरूरत होती है। कई महिलाएं इन साड़ियों को पीढ़ियों तक संभालकर रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपनी कांजीवरम साड़ी को सालों तक इसकी चमक को बरकरार रखते हुए संभाल कर रखना चाहते हैं तो इसकी देखभाल के लिए यहां दिए गए टिप्स को अपना सकते हैं…
नीम के पत्तों का इस्तेमाल
कई लोग साड़ियों को नेफ्थलीन बॉल्स के साथ स्टोर करते हैं, लेकिन इससे कांजीवरम साड़ी के सॉफ्ट कपड़े को नुकसान पहुंच सकता है। इसके बजाय अपनी साड़ी को कीड़ों से बचाने के लिए उसके साथ नीम के पत्ते रखें। ये नेचुरल तरीका साड़ी को बिना किसी नुकसान के सेफ रख सकता है।
ये भी पढ़ें- कोरियन महिला ने 6 दिनों में किया 4 किलो वजन कम, जानें डाइट प्लान
इसे सही जगह पर रखें
अपनी साड़ी की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उसे मलमल के कपड़े में रखें या कसकर मोड़ने के बजाय रोल बनाकर रखें। इसे बिना सही तरीके से लपेटे सीधे अपनी अलमारी में रखने से बचें, क्योंकि इससे समय के साथ-साथ उसमें सिलवटें पड़ सकती हैं और साड़ी को नुकसान पहुंच सकता है।
किसी डार्क जगह पर इसे स्टोर करें
इस साड़ी को सेफ रखने का सबसे आसान तरीका है कि उसे ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें। इससे साड़ी का रंग फीका पड़ने से बच सकता है और साथ ही इसकी चमक भी लंबे समय तक बनी रहेगी। इसे हमेशा सूखी जगह पर और धूप से दूर रखें, क्योंकि धूप में साड़ी आसानी से खराब हो सकती है।
ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।