---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

घर पर किस तरह करें कांजीवरम साड़ी की देखभाल? लंबे समय तक बरकरार रहेगी चमक

अगर आप भी अपनी कांजीवरम साड़ी को लंबे समय तक सेफ रखना चाहते हैं तो इसके लिए ये भी जरूरी है कि इसकी चमक भी बरकरार रहे। इसके लिए आप घर पर ही नेचुरल तरीके से इसकी देखभाल कर सकते हैं।  

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 28, 2025 19:50
kanjivaram Silk Sareeri Tips
kanjivaram Silk Sareeri Tips

कांजीवरम साड़ी हर महिला के लिए उनकी खास साड़ियों में से एक होती है। ये साड़ी शुद्ध शहतूत के रेशम से बनाई जाती है, जो सॉफ्ट और चिकनी होती है। इसमें नेचुरल चमक मौजूद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धीरे-धीरे ये साड़ी अपनी चमक खोने लगती है। ऐसे में इस साड़ी को खास देखभाल की जरूरत होती है। कई महिलाएं इन साड़ियों को पीढ़ियों तक संभालकर रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपनी कांजीवरम साड़ी को सालों तक इसकी चमक को बरकरार रखते हुए संभाल कर रखना चाहते हैं तो इसकी देखभाल के लिए यहां दिए गए टिप्स को अपना सकते हैं…

नीम के पत्तों का इस्तेमाल

कई लोग साड़ियों को नेफ्थलीन बॉल्स के साथ स्टोर करते हैं, लेकिन इससे कांजीवरम साड़ी के सॉफ्ट कपड़े को नुकसान पहुंच सकता है। इसके बजाय अपनी साड़ी को कीड़ों से बचाने के लिए उसके साथ नीम के पत्ते रखें। ये नेचुरल तरीका साड़ी को बिना किसी नुकसान के सेफ रख सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कोरियन महिला ने 6 दिनों में किया 4 किलो वजन कम, जानें डाइट प्लान

इसे सही जगह पर रखें

अपनी साड़ी की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उसे मलमल के कपड़े में रखें या कसकर मोड़ने के बजाय रोल बनाकर रखें। इसे बिना सही तरीके से लपेटे सीधे अपनी अलमारी में रखने से बचें, क्योंकि इससे समय के साथ-साथ उसमें सिलवटें पड़ सकती हैं और साड़ी को नुकसान पहुंच सकता है।

---विज्ञापन---

किसी डार्क जगह पर इसे स्टोर करें

इस साड़ी को सेफ रखने का सबसे आसान तरीका है कि उसे ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें। इससे साड़ी का रंग फीका पड़ने से बच सकता है और साथ ही इसकी चमक भी लंबे समय तक बनी रहेगी। इसे हमेशा सूखी जगह पर और धूप से दूर रखें, क्योंकि धूप में साड़ी आसानी से खराब हो सकती है।

ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 28, 2025 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें