---विज्ञापन---

त्योहारों के सीजन में चाहते हैं स्टाइलिश दिखना तो तेजस एक्ट्रेस कंगना रनौत से लें सकते हैं इंस्पिरेशन

Kangana Ranaut Blue Striped Dress: नारंगी रंग की रेशम की साड़ी वाले लुक के बाद सामने आया कंगना रनौत का स्टाइलिस्ट अंदाज।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 10:40
Share :
KAGNA RANAWAT
KAGNA RANAWAT

Kangana Ranaut Blue Striped Dress: कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म “तेजस” के प्रचार में व्यस्त हैं और उनके बैक टू बैक शानदार प्रमोशनल लुक सभी फैशन प्रेमियों के लिए किसी खुशी से कम नहीं हैं। कंगना अपनी बोल्ड और तेज पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं लेकिन स्टाइल और फैशन के मामले में एक्ट्रेस भी किसी से कम नहीं हैं। चाहे वह सेरिटोरियल साड़ी हो या ठाठदार पैंटसूट, कंगना सभी का ध्यान आकर्षित करना जानती हैं। वहीं, अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट से बेमिसाल खूबसूरती और स्टाइल की सुदंर समझ से कंगना सभी का दिल चुरा रही हैं।

कंगना का इंस्टाग्राम पोस्ट

कंगना ने अपने फैंस को इस सप्ताह के बीच में एक गिफ्ट दिया, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक लिस्ट अपलोड की और कैप्शन दिया, “तेजस के लिए दो दिन बाकी हैं।” भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘तेजस’ को बताया जा रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक भारतीय जासूस को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। तब कंगना रनौत उस मिशन में जाने के लिए आगे आती हैं, जिसके तहत भारतीय जासूस को छुड़ाने के ऑपरेशन की तैयारी की जाती है। जानकारी के अनुसार इनकी यह फिल्म तेजस सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। यह फिल्म जल्द ही 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---
कंगना का लुक

कंगना का लुक

कंगना की ड्रेस

कंगना की यह ड्रेस मूनरे ब्रांड की है और इसकी कीमत 10 हजार रुपये है। इसमें एक नीली पिनस्ट्राइप शर्ट है जिसे रैप स्कर्ट के साथ जोड़ा गया है, जिसमें मिडी हेमलाइन और बॉडीकॉन फिट है। इसको पहनने के बाद इनकी खुबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई, जिसपर फैंस ने काफी प्यार लुटाया है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत

कंगना का मेकअप

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अल्बर्ट चेट्टियार की मदद से, कंगना न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा वाली पलकें, कंटूर गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड में तैयार हुईं। जिसके बाद उनकी खुबसूरती में और भी ज्यादा चार -चांद लग गया।

---विज्ञापन---
कंगना रनौत

कंगना रनौत

कंगना का हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइलिस्ट हसीना शेख की सहायता से, कंगना ने अपने खूबसूरत बालों को कर्ल के रूप में अपनाया और अपने खूबसूरत लुक को पूरा करने के लिए उन्हें खुला छोड़ दिया। पूरे लुक में कंगना किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इस पोस्ट पर कंगना को कुल 54,404 लाइक्स मिल चुके है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें