---विज्ञापन---

देश

Operation Sindoor: इन 10 शहरों के लिए इंडिगो की फ्लाइट रद्द, जानें असर

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच इंडिगो की ओर से 10 मई तक के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस दौरान 10 शहरों के लिए फ्लाइट नहीं चलेगी। साथ ही एयरलाइन ने जनता का सहयोग भी मांगा है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 9, 2025 15:39
Indigo cancelled flights
Indigo cancelled flights

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने 10 शहरों शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। बताया जा रही है कि इन शहरों से 10 मई  की रात 12 बजे तक कोई फ्लाइट उड़ानें नहीं भड़गी। इंडिगो ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। मौजूदा हालात को देखते हुए अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, किशनगढ़ चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट और जोधपुर से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स फिलहाल रद्द की जा रही हैं।

एयरलाइन देगा हालात की जानकारी

एयरलाइन ने कहा है कि मौजुदा हालात पर नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम समय-समय पर आपको आधिकारिक रूप से जानकारी देते रहेंगे। अगर आपकी ट्रिप में कोई बदलाव होता है तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने सहयोग और धैर्य के लिए धन्यवाद भी कहा।

---विज्ञापन---

श्रीनगर एयरपोर्ट बंद

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत जवाब में मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इसके बाद सुरक्षा कारणों से श्रीनगर एयरपोर्ट को आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है।

First published on: May 09, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें