TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बाथरूम से आ रही है गंदी बदबू? जान लीजिए माचिस की डिब्बी वाली ये ट्रिक, तुरंत दूर हो जाएगी समस्या

How to Keep Smell from Bathroom: बाथरूम को साफ करने के बाद भी अगर बदबू नहीं जा रही है तो अब आपको महंगे स्पे खरीदने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपके साथ एक ऐसा हैक साझा कर रहे हैं जिसे अपनाने के लिए आपको बस एक माचिस की डिब्बी चाहिए होगी.

बाथरूम की बदबू हटाने के लिए माचिस का यूं करें इस्तेमाल. Image Credit- News24

Matches Matchbox Bathroom Hack: बाथरूम का इस्तेमाल दिन में कई बार किया जाता है. इसलिए इसकी साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है. अगर हम ऐसा नहीं करते तो बदबू आना (Bathroom Smell Problem) शुरू हो जाती है. साथ ही, बैक्टीरिया भी पनपने लग जाते हैं. हालांकि, बैक्टीरिया को सफाई के जरिए आसानी से खत्म किया जा सकता है, लेकिन बदबू को मिटाना कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है और वो भी तब जब बाथरूम के साथ टॉयलेट अटैच हो. इसलिए बदबू से निपटने के लिए लोग महंगे फ्रेशनर या केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल (What Causes Bad Smell in Bathroom) करते हैं. लेकिन, इस बार आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि हम आपके साथ एक ऐसी ट्रिक साझा कर रहे हैं जिसमें बस माचिस की डिब्बी का इस्तेमाल किया जाएगा. तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानते हैं कि यह ट्रिक क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में झड़ते हैं बाल या चेहरे पर दिखता है रूखापन तो डॉ. नीहारिका गोयल से जानिए आसान उपाय, दूर हो जाएंगी दिक्कतें

---विज्ञापन---

माचिस की डिब्बी से कैसे दूर करें बाथरूम की बदबू? | How to Keep Smell from Bathroom With Matches

माचिस वाली यह ट्रिक बहुत ही कम लोगों को पता है. इसलिए यह आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन यकीन मानिए, ये बदबू मिटाने के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती है. इसके लिए आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.

---विज्ञापन---

कैसे अपनाएं ये ट्रिक?

  • सबसे पहले बाथरूम की बदबू वाली जगह की पहचान करें.
  • फिर एक या दो माचिस की तीली जला लें.
  • अब जली हुई माचिस की तीली कुछ वक्त के लिए बाथरूम में रख दें.
  • ऐसा करने से बदबू कम हो जाएगी और पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होंगे.

ज्यादा बदबू आने पर क्या करें?

इसके लिए आपको माचिस की डिब्बी का इस्तेमाल करना होगा. साथ में आपको चारकोल का पाउडर डालना होगा, ताकि आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. 

सामग्री 

  • मासिच की खाली डिब्बी- 1
  • चारकोल की गोलियां- 5 

क्या करें? 

यह हवा में मौजूद नमी और बदबू को मैग्नेट की तरह खींचकर अपने अंदर बंद कर लेता है.

  • यह एक तरह का नेचुरल एयर प्यूरीफायर है.
  • बस आपको एक खाली माचिस का डिब्बा चाहिए.
  • चारकोल की गोलियों का पाउडर बनाकर डिब्बी में रखें.ध्यान रखें माचिस का डिब्बा सूखा रहना चाहिए.
  • डिब्बे को बंद करके ऊपर सुई या पिन से छोटे-छोटे छेद कर दें.
  • इन छेदों से हवा अंदर जाएगी और साफ हो जाएगी. 

इसे भी पढ़ें- वाइट बाल किसकी कमी से आते हैं? यहां जानिए कम उम्र में बालों के सफेद होने का मुख्य कारण क्या है


Topics:

---विज्ञापन---