TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

चलती ट्रेन में टिकट कैसे बुक करें? बहुत कम लोग जानते हैं ये ट्रिक्स, टीटीई के आने से पहले हो जाएगा टिकट कन्फर्म

Tatkal Ticket Booking: अगर आपने टिकट नहीं खरीदी है या कंफर्म नहीं हुई है और आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे चलती ट्रेन में भी टिकट बुक की जा सकती है.

ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं- Image Credit- Freepik

Train Ticket Booking: ट्रेन में सफर करना बहुत ही किफायती पड़ता है. इसलिए हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं. हालांकि, कई मौके पर ट्रेन में बहुत भीड़भाड़ होती है, जिसकी वजह से टिकट बुक नहीं होता. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर ट्रेन के टिकट की बुकिंग करना (Train Ticket Booking) और कंफर्म सीट मिलना थोड़ा मुश्किल है. ऐसा में आपको किसी जरूरी काम से जाना हो और आपको टिकट ना मिल रही हो तो आप ट्रेन में आकर बैठ जाएं, ऐसा इसलिए क्योंकि चलती ट्रेन में टिकट कन्फर्म (Confirm Train Ticket) किया जा सकता है. जनरल और तत्काल कोटा से भी टिकट (Tatkal Ticket Booking) ना मिलने पर भी टिकट को खरीदा जा सकता है. आइए इस लेख में इस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली के इस मार्केट में मिलेगा क्रिसमस और न्यू ईयर का स्टॉक, 500 रुपये में भी हो जाएगी खरीदारी

---विज्ञापन---

कैसे बुक करें चलती ट्रेन में टिकट? 

आपको चलती ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके लिए आप IRCTC की 'करंट टिकट' और 'चार्ट वैकेंसी' सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें चलती ट्रेन में भी टिकट कन्फर्म करने या खरीदने का मौका मिलता है. यह ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले खाली सीटों की जानकारी देती है और आप IRCTC Rail Connect ऐप या इसकी वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. 

---विज्ञापन---

ये रहा दूसरा तरीका 

करंट टिकट देखने के बाद आप TTE से संपर्क करके भी सीट ले सकते हैं. बस यह प्लेटफॉर्म टिकट हो. इसके लिए स्टेशन से थोड़ी दूर रहकर GPS ऑन करके बुकिंग करें, ताकि तकनीकी दिक्कत ना हो. ऐसा करने से यकीनन आपका काम हो जाएगा. 

चार्ट वैकेंसी का इस्तेमाल करें?

चार्ट वैकेंसी (Chart Vacancy) भी करंट टिकट की तरह ही होती है. इस चार्ट में आपको खाली सीटों की पूरी जानकारी मिलेगी. इसके लिए आपको IRCTC के ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा और चार्ट वैकेंसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ट्रेन नंबर और बोर्डिंग स्टेशन डालकर खाली सीटें देखकर तुरंत बुक करें. 

UTS ऐप आएगा काम 

इसके लिए आपको स्टेशन परिसर से थोड़ी दूर रहकर मोबाइल का GPS ऑन करके UTS ऐप से टिकट बुक करना होगा. हालांकि कई बार स्टेशन के अंदर GPS ऑन होने पर टिकट बुक नहीं होती. इसलिए आप मास्टर लिस्ट (Master List) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- बच्चों के गुस्से को शांत करने के लिए क्या करें? एक्सपर्ट ने बताया किस तरह टैंट्रम दिखा रहे बच्चे को करें हैंडल


Topics:

---विज्ञापन---