TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

हाई हील्‍स पहनने के बाद एड़ियों में होता है असहनीय दर्द? सैनिटरी पैड का ये वायरल हैक आएगा काम

High Heels Pain: हील्स वियर करना फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया है, लेकिन लगातार पहनने से अक्सर पैरों में दर्द रहने की शिकायत हो जाती है. ऐसे में अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारा बताया गया हैक बना सकते हैं.

बूट्स पर भी ये ट्रिक काम आ सकती है. Image Credit- Freepik

High Heels Pain Relief Remedy: आजकल हाई हील्स वियर करने का अपना अलग क्रेज है. यह ना सिर्फ आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं, बल्कि पर्सनैलिटी में भी कॉन्फिडेंस जोड़ती हैं. इसलिए महिलाएं पार्टी, शादी या ऑफिस फंक्शन में अक्सर हाई हील्स ही पहनना पसंद करती हैं. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह अब फैशन ट्रेंड का अहम हिस्सा बन चुकी हैं, जिसके बिना ड्रेस अधूरी लगती है. हालांकि, लंबे समय तक हाई हील्स पहनने से पैरों और एड़ियों में दर्द की समस्या भी होने लगती है और एक वक्त के बाद दर्द इतना बढ़ जाता है कि इंसान से सहन नहीं होता. ऐसे में आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. यहां हम आपको ऐसा हैक बता रहे हैं जिसकी मदद से बिना किसी दर्द के हील्स को पहना जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- लोहड़ी पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो जानिए बेसन में क्या-क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, त्वचा निखर जाती है

---विज्ञापन---

क्यों होता है हाई हील्स पहनने से एड़ियों में दर्द?

  • पैरों पर दबाव पड़ना
  • हील्स का ज्यादा पतला होना
  • सोल का हार्ड होना
  • लंबे वक्त तक हील्स वियर करना
  • पैरों को आराम ना मिलना

दर्द से राहत दिलाएगा यह हैक

अगर आपके दर्द जरूरत से ज्यादा होता है तो आपको पीरियड्स में इस्तेमाल किया जाने वाला पैड इस्तेमाल करना है. इससे हाई हील्स पहनना आसान हो जाएगा और दर्द की भी शिकायत नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यह कुशन की तरह काम करेगा.

---विज्ञापन---

कैसे इस्तेमाल करें पैड?

  • पैड को इस्तेमाल करने के लिए आपको एकदम साफ सैनिटरी पैड लेना है.
  • फिर इस पैड को हील्स के बीच वाले हिस्से में लगाना है.
  • आप इसे हाई हील्स के अंदर या एड़ी के नीचे रख सकते हैं.
  • चिपकना वाला हिस्सा आपको हील्स पर चिपकाना है और फिक्स कर लेना है.
  • इसके बाद हील्स को वियर करें और दर्द से छुटकारा पाएं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • पैड ज्यादा मोटा इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे आपको परेशानी हो सकती है.
  • ज्यादा हाई हील्स पर इस हैक को ना अपनाएं.
  • अगर आपको ज्यादा हील्स पहनने की आदत है तो बेहतर होगा कि आप अच्छी क्वालिटी की ही फुटवियर सेलेक्ट करें.
  • पैड को थुपाने के लिए आप इसे कलर कर सकते हैं या ऊपर से कपड़ा लगाकर हील्स को वियर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- घर पर डैंड्रफ को 1 दिन में कैसे हटाएं? नारियल तेल में मिलाकर लगा ली यह चीज तो हो जाएगा रूसी का सफाया


Topics:

---विज्ञापन---