TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Hair Fall Remedies: टेंशन में झड़ने लगे हैं बाल, इन 3 आसान तरीकों से होगा कमाल

Hair Fall Remedies in Hindi: अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ने लगे हैं तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाएं। इनसे बालों की ग्रोथ में भी फायदा होगा।

Hair Fall Remedies in Hindi: हम हमेशा ही बिना नुकसान करने वाले और केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स को ढूंढते हैं जो हमारे हेयरफॉल की समस्या को दूर कर सकें, लेकिन मार्केट से लिए गए सभी प्रोडक्ट्स में थोड़ा ही सही, लेकिन केमिकल जरूर होता है। आप किसी भी प्रोडक्ट को केमिकल फ्री नहीं कह सकते। आज हम आपको एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए कुछ खास सीरम और पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमे 1% भी केमिकल नहीं होगा और उन हैक्स से आपके हेयर्स में ग्रोथ होगी और आपके बाल भी झड़ना बंद हो जाएंगे। आइए जानते हैं उन घरेलु उपायों के बारे में जिन्हें यूज करने से आपके बाल एक दम झड़ना बंद हो जाएंगे। ये भी पढ़ें-  Vivek Bindra Vs Sandeep Maheshwari: कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की Net Worth

मेथी के बीज, चावल करी पत्ते, और प्याज के छिलके से बनाए सीरम:

इस वीडियो में हेल्थ एक्सपर्ट ने मेथी के बीज, चावल की करी पत्ते और प्याज के छिलके का यूज करके एक सीरम तैयार किया है। साथ ही वीडियो में यह भी बताया गया कि व्यक्ति को अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए जिससे बाल झड़ना बंद हो सकते हैं। [embed]

सामग्री :-

  • 1 चम्मच - भिगोया हुआ मेथी दाना
  • 1 चम्मच - भिगोया हुआ चावल
  • 1 टहनी - करी पत्ता
  • थोड़े से प्याज के छिलके
मेथी के बीज और चावल को रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह भीगे हुए मेथी के बीच और चावल का मिक्सचर बना लें प्याज के छिलके और करी पत्ते के साथ उबाल लें। मिक्सचर को ठंडा करके छान लें। फिर इसे किसी कांच की बोतल में डालें और इसे हफ्ते में एक बार लगाएं। ये भी पढ़ें- New Year पर खुद को फिट रखने का करें वादा, अपनाएं 5 तरीके

शहद और ओट्स पैक (Honey And Oats Pack)

शहद और ओट्स से बनाया गया पैक बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और बालों का झड़ना कम करने में मदद करता है। इससे सिर्फ हफ्ते में एक दिन यूज करने से रिजल्ट दिखने लगेगा। आइए जानते हैं, इस पैक को बनाने के लिए इसमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। सामग्री :-
  • 2 बड़े चम्मच ओट्स पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा ग्लिसरीन
थोड़े से ओट्स को अच्‍छे से पीस कर उनका पाउडर बना लें। उसके बाद इसमें ग्लिसरीन और शहद मिलाएं। अब इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें। इससे एक असरदार होममेड हेयर पैक तैयार हो जाएगा।

ग्रीन-टी पैक (Green Tea Pack)

ग्रीन-टी का यूज ज्यादातर लोग अपना वजन कम करने के लिए करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ग्रीन-टी का यूज बालों को झड़ने से रोकने में भी किया जाता है। ग्रीन-टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमारे बालों की जड़ों को स्ट्रांग बनाने में मदद करते हैं। सामग्री :-
  • 2 छोटे चम्मच ग्रीन-टी
इसके लिए आपको सिर्फ ग्रीन टी की जरूरत पड़ेगी। आपको बस टी वाटॅर को अपने स्कैल्प पर लगाना है। इसे 1 घंटे तक लगाकर लगा कर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.