---विज्ञापन---

Hair Care TIPS: झड़ते बालों से मिलेगी निजात, हेयर बन जाएंगे मजबूत, बस लगाएं ये खास चीज

Hair Care TIPS: लीची सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लीची ना सिर्फ सुपर टेस्टी फ्रूट है, बल्कि ये बालों पर जादुई असर दिखा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लीची से बना हेयर मास्क बालों को मजबूत, लंबा और हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है, क्योंकि लीची एक प्राकृतिक कंडीशनर है […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 29, 2022 12:17
Share :
Hair Care TIPS
Hair Care TIPS

Hair Care TIPS: लीची सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लीची ना सिर्फ सुपर टेस्टी फ्रूट है, बल्कि ये बालों पर जादुई असर दिखा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लीची से बना हेयर मास्क बालों को मजबूत, लंबा और हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है, क्योंकि लीची एक प्राकृतिक कंडीशनर है जो आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के साथ-साथ उन्हें पोषण भी दे सकता है।

कई बार बाल लगातार गिरने लगते हैं, जिससे अधिकत महिलाएं परेशान रहती हैं। ऐसा न्यूटीशंस की कमी और हार्मोंस चेंजेस के चलते हो सकता है। बालों के झड़ने की समस्या शैंपू, कंडीशन या अन्य कैमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करने से भी हो सकती है। ऐसे में आप लीची हेयर मास्क का यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सुबह उठकर रोज करें ये आसन, महिला हो या पुरुष दोनों को मिलेंगे ये 9 जबरदस्त फायदे

लीची हेयर मास्क बनाने का तरीका

लीची हेयर मास्क बनाने के लिए 10 पकी हुई लीची लें।
इसके बाद 2 से 3 बड़े चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें।
अब लीची को छीलकर मैश करे और उसका रस निकाल लें।
फिर इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
याद रखें ये एकदम क्रीमी मिक्सचर की तरह होना चाहिए।
फिर हाथ से या ब्रश से आप ये मास्क बालों पर लगा सकते है।

---विज्ञापन---

बालों में ऐसे लगाएं लीची हेयर मास्क

सबसे पहले इस पेस्ट को स्कैल्प, बालों और उनकी जड़ों पर लगाएं।
फिर 10-15 मिनट के लिए अपने बालों में धीरे-धीरे मसाज करें।
फिर पौन घंटा यानि 40 से 50 मिनट तक बालों में लगाए रखें।
इसके बाद आप अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
बाल धोने के लिए आप माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।

अभी पढ़ें Heart Attack का खतरा कम कर देती हैं ये 4 चीजें, आज से ही डाइट में करें शामिल, मिलेंगे गजब फायदे

लीची हेयर मास्क लगाने के फायदे

लीची हेयर मास्क हेयर ग्रोथ में भी मदद कर सकता है।
बालों की लेंथ बढ़ाने के साथ-साथ यह आपके बालों को घना बनाता है।
जिन लोगों के बाल पतले हैं उन्हें इसका यूज करना चाहिए।
ये बालों के झड़ने और टूटने की समस्या खत्म करता है।
बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में भी ये मददगार है।

Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 25, 2022 04:31 PM
संबंधित खबरें