---विज्ञापन---

चिलचिलाती धूप और लू से बचने के लिए इन 5 चीजों से करें तौबा, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर!

Foods & Drinks To Avoid In Summer: हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट और लाइफस्टाइल दोनों का विशेष ध्यान रखें। खासतौर पर गर्मियों में। इस मौसम में खानपान से जुड़ी छोटी से छोटी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं तपती धूप से बचने के लिए डाइट में किन-किन चीजों को शामिल नहीं करना चाहिए।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jun 1, 2024 09:02
Share :
Foods & Drinks To Avoid In Summer

Foods & Drinks To Avoid In Summer: गर्मियों के मौसम में लू और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो जाता है। थोड़ी देर के लिए भी अगर व्यक्ति घर से बाहर चला जाता है, तो चिलचिलाती धूप से हालत खराब हो जाती है। शरीर की एनर्जी तो कम होती ही है। साथ ही प्यास भी ज्यादा लगती है। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए जरूरी है कि आप सही डाइट लें और अपनी लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव करें। आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सेवन से तपती धूप में आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में।

चाय

गर्मियों में ज्यादा चाय नहीं पीनी चाहिए। इससे बॉडी में एसिड रिटेंशन की समस्या हो सकती है, जिससे पेट दर्द, गैस, कब्ज और पेट से संबंधित अन्य परेशानियां हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Green Coffee पीने के 5 फायदे, कैसे बनाएं और जानें Green Tea से कैसे बेहतर?

मांसाहारी खाना

गर्मियों में मांसाहारी भोजन नहीं खाना चाहिए। दरअसल, चिकन, अंडा, मछली और मटन आदि मांसाहारी खाने को पेट में पचने में समय लगता है। ऐसे में पाचन क्रिया धीरे-धीरे अपना काम करती है। वहीं अगर पाचन क्रिया खराब हो जाती है, तो इससे दस्त और डायरिया आदि की समस्या हो सकती है।

---विज्ञापन---

non veg

शराब

चिलचिलाती धूप और लू के दौरान शराब पीना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। ज्यादा शराब पीने से शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा ऐसे में कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी होना, घबराहट और जी मचलना आम बात है।

तला भुना और मसालेदार खाना

गर्मियों में तला-भुना और मसालेदार खाना कम से कम खाना चाहिए। इस मौसम में इस तरह का खाना खाने से पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा पेट दर्द, गैस, पेट में जलन, कब्ज, उल्टी, दस्त और एसिडिटी होने का खतरा बढ़ जाता है।

कॉफी

तपती गर्मी में कॉफी पीने की आदत आपको बीमार कर सकती है। इसमें कैफीन की उच्च मात्रा होती है, जिससे बॉडी का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में पसीना आने लगता है और शरीर में पानी की कमी होने लगती है। जो कि डिहाइड्रेशन की वजह बन सकता है। इसके अलावा ज्यादा कॉफी पीने से ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- इन 5 फलों को फ्रिज में स्टोर करके खाना पड़ सकता है भारी, पेट हो सकता है खराब

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Nidhi Jain

First published on: Jun 01, 2024 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें