---विज्ञापन---

Fashion Tips: घर पर कैसे दें अपनी जींस को एसिड वॉश से नया लुक? जानें तरीका

Fashion Tips: अगर आपको भी डेनिम जींस पहनना पसंद है और आप इसे बोर हो गए हैं, तो आप एसिड वॉश का इस्तेमाल कर इसे नया लुक दे सकते हैं।

Edited By : Shivani Jha | Updated: Jan 14, 2025 19:41
Share :
Fashion Tips
Fashion Tips

Fashion Tips: आज के समय में जींस तो हर कोई पहनना पसंद सकता है, क्योंकि ये सबसे कम्फर्टेबल कपड़ों में से एक माना जाता है। 80 के दशक में फैशन दुनिया पर राज करने वाले ये रेट्रो हिट्स अब वापस आ गए हैं, जिसमें डेनिम जींस जो धब्बेदार, फीके और आसमानी रंग पैटर्न वाले होते थे वह भी इसी फैशन का हिस्सा है। आपको इस ट्रेंड में शामिल होने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने डेनिम में नई जान डालने के तरीके खोज रहे हैं या फिर आप बोर हो चुके हैं, तो अपनी जींस को एसिड से धोना आपके सही तरीका हो सकता है। आइए जानते है इसे एसिड वॉश से कैसे अलग बना सकते हैं?

पसंद की जींस चुनें

डेनिम की एक पुरानी जोड़ी चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं। कई लोग अपनी पसंद की जींस पहनना अच्छा लगता है। आप डेनिम जैकेट, जंपसूट या यहां तक कि स्कर्ट के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- स्किन केयर रुटीन में कॉफी को करें 3 तरीकों से शामिल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

क्रंच

कपड़े का एक हिस्सा लें और बेतरतीब ढंग से क्रंच करना शुरू करें। इन सिलवटों को रबर बैंड से सुरक्षित करें और ध्यान रखें कि पूरा कपड़ा, जिसमें पीछे का हिस्सा भी शामिल है, कसकर बंधा हुआ हो।

---विज्ञापन---

ब्लीच तैयार करें

एक बड़ी बाल्टी में, तीन भाग पानी और एक भाग ब्लीच मिलाएं। आप पैटर्न को कितना बोल्ड बनाना चाहते हैं, उसके हिसाब से ब्लीच मिला सकते हैं। अगर आप कुछ अलग चाहते हैं, तो ब्लीच को ज्यादा पतला करें। अगर आप चाहते हैं कि छींटे पड़े, तो ब्लीच के घोल को स्प्रे बोतल में डालें। डेनिम को सिकुड़ते समय स्प्रे करें या अपनी अनूठी डिजाइन बनाने के लिए इसे सामान्य ही रखें।

भिगो दें

अब डेनिम को ब्लीच मिश्रण में कम से कम दो घंटे तक भिगो दें। रंग में बदलाव देखने के लिए इसे चेक करते रहें। लंबे समय तक भिगोने से इसका डिजाइन खराब भी हो सकता है।

ठंडे पानी से धो लें

जब आप जींस के रंग बदलाव होने लगे तो इसे ब्लीचिंग से निकालकर ठंडे पानी धो लें। ठंडे मार्बल पैटर्न को देखने के लिए रबर बैंड को हटा दें और कपड़े पर बचे हुए ब्लीच हटाने के लिए मशीन में धो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बिना ड्रायर के इन 3 तरीकों से सुखाएं चादर, जानें एक्सपर्ट की एडवाइस

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Jan 14, 2025 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें