---विज्ञापन---

Fashion Tips: 2 हजार रुपये से कम है बजट? ऐसे तैयार करें मनीष मल्होत्रा ​​की डिजाइनर साड़ी जैसा लुक

Fashion Tips: फैशन के इस दौर में कपड़ों का ट्रेंड कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जब एथनिक वियर की बात आती है तो महिलाओं के लिए साड़ी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। चाहे कोई त्यौहार हो, कॉलेज हो या ऑफिस, इसे हर जगह पहना जाता है। साड़ी पहनने के बाद आपकी […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 23, 2023 16:07
Share :
manish malhotra sequin saree price, manish malhotra saree sale, manish malhotra saree copy, manish malhotra saree starting price, manish malhotra saree price, manish malhotra sarees 2023, manish malhotra sarees online, manish malhotra chiffon saree
manish malhotra saree

Fashion Tips: फैशन के इस दौर में कपड़ों का ट्रेंड कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जब एथनिक वियर की बात आती है तो महिलाओं के लिए साड़ी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। चाहे कोई त्यौहार हो, कॉलेज हो या ऑफिस, इसे हर जगह पहना जाता है। साड़ी पहनने के बाद आपकी खूबसूरती निखर जाती है और स्टाइलिश भी दिखती हैं।

आप सभी ने मनीष मल्होत्रा ​​का नाम तो सुना ही होगा, बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर उनकी डिजाइन की हुई साड़ियां पहनती हैं। उनका साड़ी कलेक्शन इतना महंगा है कि हर कोई इसे नहीं खरीद सकता। अगर आपका भी सपना मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनने का है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही साड़ियों के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 1-2 हजार रुपये में मिल जाएंगी।

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी इस गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने इसके साथ एक छोटी सी ईयररिंग पहनी हुई है। इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल से पूरा किया है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको बाजार में इससे मिलती-जुलती साड़ी 1000-2000 रुपये के बीच मिल जाएगी।

इस तरह स्टाइल करें

इस साड़ी के लुक को बैकलेस ब्लाउज और न्यूड मेकअप के साथ पूरा करें। इसे आप किसी भी रिसेप्शन या पार्टी में पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu Hair Tips: तापसी पन्नू की तरह Curly Hairs की ऐसे कीजिए देखभाल

कृति सैनन

कृति सेनन ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक साड़ी पहनी है, इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको 1000-1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।

इस तरह स्टाइल करें

इस तरह की साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप बैकलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। न्यूड मेकअप, कानों में ईयररिंग्स, गले में सफेद मोतियों का हार और बालों को खुला रखें। इसे आप किसी भी पार्टी या इवेंट में पहन सकती हैं।

HISTORY

Written By

Mahak Singh

First published on: Sep 23, 2023 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें