---विज्ञापन---

“बिग बॉस 17” के कंटेस्टेंट्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का घर बेहद आलीशान, ऐशो आराम का पूरा इंतजाम

Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House: "गुम है किसी के प्यार में" की जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के घर की सुंदरता देखने बनती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 18:30
Share :
Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House_
Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House_

Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आते हैं। इन दोनों को ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में खूब पसंद किया गया था। यह सेट पर मिले थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसके बाद 30 नवबंर को दोनों ने अपने होमटाउन उज्जैन से शादी की थी, जिसमें उनकी फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इसके बाद ऐश्वर्या ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी दर्शकों को एंटरटेन करती दिखीं थी। अब इस कपल ने ‘बिग बॉस 17’ में कपल बनकर एंट्री ली है। दोनों एक दूसरे का साथ देते नजर आते हैं। हालांकि, शो के अब तक के एपिसोड में इनकी हिस्सेदारी न के बराबर दिखाई गई है। नील-ऐश्वर्या का दूसरे कपल अंकिता और विक्की से झगड़ा होते और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी अनबन देखने को मिली है। आज हम इनके आलिशान घर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी खूबसुरती देखने बनती है।

एली भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का घर

नील और ऐश्वर्या का मुंबई के पॉश इलाके में बसा एक सुंदर घर है। इनके इस घर में एक स्विमिंग पूल भी है जिसे बहुत ही खुबसूरती के साथ सजाया गया है। वहीं, घर के हॉल की बात करें तो एक आलिशान सोफा सेट वहां रखा गया है। रूम के सभी दरवाजों और घर की सीढ़ियों को वुडेन और लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है। घर के बाहर नेचुरल हवा पाने के लिए पौधे भी लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---
Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House

Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House

एंट्री गेट के साथ कई जानकारियां

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने मुख्य द्वार के पास भगवान गणेश की एक मूर्ति लगाई है और यह एक शांतिपूर्ण वातावरण देती है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की बालकनी में भी पौधे लगाए गए हैं। आपको बता दें दोनों को पेंटिंग्स का काफी शौक है और वे उनसे प्यार करते हैं। घर में भी उन्होंने कई पेंटिंग्स लगाई है।

Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House

Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House

एली भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का लिविंग रूम

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का खूबसूरत घर उनकी पसंद के बारे में बहुत कुछ बताता है। उनमें घर की दीवारों पर सफेद रंग किया हुआ है जो उनकी सादगी को बहुत ही अच्छे तरह से दिखाती है। उनके घर की खूबसूरती में कई चाजों को जोड़ा गया हैं उनके बिस्तर पर जालीदार पर्दे हैं और साथ ही परी रोशनी भी है जो उनके पूरे कमरे में सुदंरता को और भी बढ़ा देती है।

---विज्ञापन---
Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House

Elli Bhatt and Aishwarya Sharma House

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें