---विज्ञापन---

Dark Circles Remove: ये चीज हमेशा के लिए हटा देगी काले घेरे…बेहद सस्ती और फायदेमंद, रात में करें यूज

Dark Circles Remove: डार्क सर्कल कैसे हटाएं? इस सवाल से आज हजारों लोग परेशान हैं। सभी इसका हल चाहते हैं। क्योंकि आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं। कोई इन काले घेरों को मेकअप से छिपाता है तो कोई महंगी क्रीम लगाता है। लेकिन इन सब से इतर एक ऐसा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 23, 2023 11:55
Share :
Dark Circles Remove with banana peel how to remove dark circles
Dark Circles Remove with banana peel how to remove dark circles

Dark Circles Remove: डार्क सर्कल कैसे हटाएं? इस सवाल से आज हजारों लोग परेशान हैं। सभी इसका हल चाहते हैं। क्योंकि आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं। कोई इन काले घेरों को मेकअप से छिपाता है तो कोई महंगी क्रीम लगाता है। लेकिन इन सब से इतर एक ऐसा देसी नुस्खा है जो सस्सा होने के साथ असरदार और फायदेमंद भी है।

क्यों होते हैं डार्क सर्कल?

अब सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर डार्क सर्कल होते क्यों हैं? एक्सपर्ट्स कहते है कि जीवनशैली की आदतें, नींद की कमी, पोषक तत्वों की कमी इन्हें जन्म देती है। इतना ही नहीं केमिकलयुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी काले घेरों को बुलावा देता है। आप इन डार्क सर्कल से हमेशा के लिए छुटकारा चाहते हैं तो केले के छिलके की मदद लें।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Glowing skin: रोज फॉलो करें ये 5 टिप्स…हमेशा ग्लो करेगा चेहरा…हर कोई पूछेगा राज

केले के छिलके से दूर करें डार्क सर्कल की समस्या

केले का छिलका डार्क सर्कल की समस्या से निजात दिलाने में बेहद कारगर है। इनमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई, जिंक, पौटेशियम और मैंग्नीज होता है। ये छिलके स्किन को नमी देते हैं। साथ ही स्किन का कोलाजन बूस्ट करते हैं। इनकी मदद से आंखों के नीचे नजर आने वाले कालेपन और पफी आईज की दिक्कत दूर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

चलिए नीचे जानते हैं कि आखिर केले के छिलके से डार्क सर्कल की समस्या कैसे दूर करें।

1. आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल हटाने का पहला तरीका

  • सबसे पहले केले के छिलकों को पीसें।
  • फिर उसमें 2-3 बूंदे नींबू का रस मिलाएं।
  • अब एक चम्मच शहद भी मिला लें।
  • इस पेस्ट से आंखों के नीचे की स्किन पर रखें।
  • 10 मिनट बाद इसे हल्के हाथ से थपथपाते हुए साफ करें।
  • कुछ दिन इस्तेमाल के बाद आपको असर दिख जाएगा।

2. डार्क सर्कल मिटाने का दूसरा तरीका

  • सबसे पहले केले के छिलकों को पीसकर लें।
  • आप चाहें तो केले के टुकड़ों को काट सकते हैं।
  • अब इनमें जरूरत के अनुसार एलोवेरा जैल मिला लें।
  • अब इन सभी को बेहतर तरीके से मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को आंखों के नीचे एक मोटी परत बनाकर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • आप रात में भी इसे अंडर आईज में लगाकर रख सकते हैं।

और पढ़िए –Holi 2023 Recipe: ससुराल में है पहली होली? तो जरूर बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

3. डार्क सर्कल हटाने का तीसरा तरीका

  1. केले के छिलकों को 20 मिनट तक फ्रिज में रखेँ।
  2. फिर उन्हें साइज में काटकर आंखों के नीचे लगाएं।
  3. इन छिलकों को 15 मिनट तक आंखों के नीचे लगाएं।
  4. फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लेना है।
  5. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरीके को अपनाना है।
  6. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।

Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 22, 2023 01:56 PM
संबंधित खबरें