---विज्ञापन---

इन 5 देशों में बैन है शराब, नाम लेते ही पहना दी जाती है हथकड़ी

Countries Alcohol is Illegal: दुनियाभर में कई लोग शराब पीने और बेचने का काम करते हैं। ज्यादातर देशों में इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां शराब को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं और शराब पीना और बेचना दोनों ही अपराध माना जाता है। आइए जानते हैं वो कौन […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Aug 31, 2023 15:52
Share :
Countries Alcohol is Illegal, liquor, sharab, Libya, Saudi Arab
Countries Alcohol is Illegal

Countries Alcohol is Illegal: दुनियाभर में कई लोग शराब पीने और बेचने का काम करते हैं। ज्यादातर देशों में इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां शराब को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं और शराब पीना और बेचना दोनों ही अपराध माना जाता है। आइए जानते हैं वो कौन से देश हैं जहां शराब बेचने और पीने पर सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

लीबिया

लीबिया में शराब को लेकर कई सख्त कानून हैं, यहां शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस देश में सार्वजनिक रूप से शराब बेचने और कानून तोड़ने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जाती है लेकिन गैर-मुस्लिमों को शराब पीने की इजाजत है। जो लोग नाइट-क्लब, बार, होटल और टूरिस्ट प्लेस पर शराब बेचते हैं उन्हें इसकी अनुमति लेनी पड़ती है।

---विज्ञापन---

कुवैत

कुवैत में शराब के इस्तेमाल और बिक्री को लेकर सख्त कानून हैं। अगर इस जगह पर कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी भी शराब पीता है और पीकर गाड़ी चलाता है तो उसे कठोर सजा दी जाती है। कानून तोड़ने पर विदेशियों को कारावास और देश से निष्कासन की सजा भी दी जाती है।

सऊदी अरब

सऊदी अरब में शराब की बिक्री, उत्पादन से लेकर सेवन तक सब कुछ पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति शराब लेकर देश में प्रवेश न करे और इसी वजह से इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि एयरपोर्ट पर सामान की पूरी तरह से जांच की जाए। इस देश में अगर कोई सार्वजनिक रूप से शराब बेचता या पीता हुआ पकड़ा जाता है तो कड़ी सजा दी जाती है। शरिया कानून के मुताबिक मुसलमानों के लिए शराब का सेवन वर्जित है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Delhi Street Food Places: दिल्ली की वो 5 मशहूर जगहें जहां स्ट्रीट पर मिलता है फाइव स्टार होटल जैसा फूड

सूडान

साल 1983 से सूडान में शराब के साथ मादक पेय पदार्थों के उत्पादन से लेकर पीने तक पर प्रतिबंध लगा है। यहां शराब न पीने का कानून खासतौर पर देश के मुसलमानों पर लागू होता है।

सोमालिया

सोमालिया एक ऐसा देश है जहां शराब पीना और बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सोमालिया में शराब पर देश की सख्त मुस्लिम संस्कृति द्वारा बै लगा हुआ है लेकिन ऐतिहासिक रूप से देश ने आने वाले विदेशियों और गैर-मुसलमानों को शराब सेवन करने की अनुमति दी है लेकिन उन्हें अपने निजी स्थानों में ऐसा करना होगा।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Aug 31, 2023 03:52 PM
संबंधित खबरें