---विज्ञापन---

Navratri Special Hair Styles: गरबा नाइट के लिए चुनें ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Navratri Special Hair Styles: नवरात्रि पर हर जगह उत्साह और जश्न का माहौल बना रहता है। नवरात्रि को पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और देशभर में गरबे का आयोजन किया जाता है। इसके लिए लोग पहले से कई तरह की तैयारियां करते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी आउटफिट का चुनाव […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 27, 2022 13:37
Share :
Navratri Special Hair Styles
Navratri Special Hair Styles

Navratri Special Hair Styles: नवरात्रि पर हर जगह उत्साह और जश्न का माहौल बना रहता है। नवरात्रि को पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और देशभर में गरबे का आयोजन किया जाता है। इसके लिए लोग पहले से कई तरह की तैयारियां करते हैं।

ऐसे में अगर आप अपनी आउटफिट का चुनाव कर चुके हैं और लेकिन हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कई स्टाइलिश-ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। इन हेयर स्टाइल को कुछ ही मिनटों में बनाकर आप बेहद खूबसूरत नजर आने लगेंगी, तो चलिए जानते हैं नवरात्रि स्पेशल हेयर स्टाइल्स-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Makhana Raita: एनर्जी से भरपूर होता है मखाने का रायता, नवरात्रि उपवास में ऐसे करें झटपट तैयार

मेसी पोनीटेल बनाएं

अगर आप नवरात्रि पर इंडो-वेस्टर्न लुक पाना चाहते हैं तो आप मेसी पोनीटेल ट्राई कर सकते हैं। पोनीटेल एक बेहद सरल हेयर स्टाइल है इसको बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता।

---विज्ञापन---

फ्रेंच ब्रेड लो बन हेयरस्टाइल बनाएं

अगर आप हर साल पुराना सिंपल सा जूड़ा बनाकर बोर हो गई हैं तो आप अपने बालों के आगे के थोड़े से बालों को लेकर फ्रेंच ब्रेड बनाकर जूड़ा बना लें। फिर आप इस पर गजरा लगाएं।

ट्विस्टेड पोनीटेल बनाएं

अगर आप नवरात्रि पर सिंपल, एलिगेंट और स्मार्ट हेयरस्टाइल बनाने की सोच रही हैं तो ट्विस्टेड पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं। इसको आप 2 प्रकार से बना सकती हैं। पहला बालों को पीछे लेकर दो हिस्सोंमें बांटकर आपस में ट्विस्ट करके बनाएं। दूसरा सिंपल लो पोनीटेल को एक कलरफुल रिबन से बालों पर अच्छी तरह से लपेट लें।

अभी पढ़ें Navratri 2022 Energy Drink: नवरात्रि उपवास में बादाम शेक पीकर नहीं लगेगी भूख, केवल 5 मिनट में ऐसे करें तैयार

वेवी हेयरस्टाइल बनाएं

इसको बनाने के लिए आप अपने बालों को हल्का-हल्का सा कर्ल कर लें। फिर आप बिल्कुल हल्के हाथों से उसमें कंघी करके केवल 5 मिनट में बना लें।

सिंपल स्ट्रेट बॉब हेयरस्टाइल बनाएं

अगर आपके बाल छोटे हैं तो अपने बालों को स्ट्रेट करके उस पर सुंदर सी एक्सेसरीज लगा सकते हैं। ये हर एथनिक आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लगेगा।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 26, 2022 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें