---विज्ञापन---

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए ये 5 चीजें सबसे बेस्ट, डाइट में जरूर करें शामिल

Body Detoxification: मानसून का मौसम हमें ताजगी भरी बारिश से फ्रेश करता है, लेकिन यह अपने साथ इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ाता है। ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। ये फिल्टर प्रोसेस जैसा है, जो हमारे शरीर की गंदगी को साफ करता हैं। अब चाहे वह आपकी स्किन हो, […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 7, 2023 13:52
Share :
what to drink to detox your body, best way to detox your body in 24 hours, how to detox your body naturally at home, how to detox your body to lose weight, full body cleanse detox at home, how to detox your body in a day, how to detox your body from smoking, how to detox your body fast,

Body Detoxification: मानसून का मौसम हमें ताजगी भरी बारिश से फ्रेश करता है, लेकिन यह अपने साथ इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ाता है। ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। ये फिल्टर प्रोसेस जैसा है, जो हमारे शरीर की गंदगी को साफ करता हैं। अब चाहे वह आपकी स्किन हो, आपकी पाचन क्रिया हो या आपका ब्रेन, इन सभी को डिटॉक्सिफिकेशन की जरूरी होती है। इसी के साथ, शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ाया जाता है और खाने में फाइबर का सोर्स भी बढ़ाया जाता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो शरीर को डिटॉक्स करने के काम आएंगे।

Benefits Of Green Vegetables And Side Effects Of Green Vegetables

---विज्ञापन---

1. हरी पत्तेदार सब्जियां

मानसून के मौसम में ताजी हरी पत्तेदार सब्जियाँ जैसे पालक, केल और मेथी की पत्तियां प्रचुर मात्रा में होती हैं। ये सब्जियाँ आवश्यक विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं जो आपके शरीर को साफ करता है। इसके अतिरिक्त, ये सब्जियाँ फाइबर का एक बड़ा सोर्स हैं, जो पाचन में सहायता करती हैं और सफाई प्रक्रिया में मदद है।

Benefits Of Turmeric,Health Benefits Of Turmeric Milk : बुजुर्गों को इसलिए नियमित रूप से अधिक मात्रा में करना चाहिए हल्दी और दूध का सेवन - health benefits of turmeric and milk drink

---विज्ञापन---

2. हल्दी

हल्दी, शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला एक सुनहरा मसाला है। कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि हल्दी में मौजूद करक्यूमीन एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो लिवर को डैमेज होने से बचाता है। इसका सेवन करने से लिवर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकलते है।

ये भी पढ़ें: Weight Loss Drinks: ये हैं 5 कमाल के वेट लॉस ड्रिंक्स, बिना जिम जाए कम हो जाएगा आपका वजन!

रखे-रखे खराब हो रहे हैं जामुन, तो बनाएं ये लाजवाब ड्रिंक्स | jamun drinks for monsoon | HerZindagi

3. मौसमी जामुन

जामुन फल खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। जामुन से लीवर को रखें साफ जामुन के फल में फाइटोकेमिकल्स होता है। यह हेप्टिक इन्फ्लामेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है। यही कारण है कि जामुन खाने से लीवर को स्वस्थ और मजबूत बनाया जा सकता है। इसके साथ ही लीवर को इससे साफ भी रखा जा सकता है।

इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद कर सकते हैं ये खट्टे फल, जानें इनके अनेक फायदों के बारे में - These Citrus Fruits Can Help Strengthen Immunity - Amar Ujala Hindi News Live

4. खट्टे फल

संतरे, नींबू और अंगूर जैसे खट्टे फल अपने उच्च विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट बॉडी डेटॉक्स के लिए बेस्ट हैं। Detoxing के लिये आप अलग-अलग फलों को खा सकतीं हैं या फिर एक ही किस्म के फलों को खाकर भी आप अपनी body को detox कर सकतीं हैं। आप अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म नींबू पानी से कर सकते हैं।

5.साबुत अनाज

साबुत अनाज और दालें | साबुत अनाज परिषद

अपने मानसून डिटॉक्स आहार में ब्राउन राइस, क्विनोआ, जौ और जई जैसे साबुत अनाज को शामिल करने से आवश्यक फाइबर, विटामिन और खनिज मिल सकते हैं। ये अनाज पाचन में सुधार करते हैं, ब्लड प्रेशर के लेवल को नियंत्रित करते हैं और आपके शरीर से टॉक्सिक चीजों को खत्म करने में मदद करते हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 07, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें