---विज्ञापन---

हरियाणा

IPS वाई पूरन कुमार मामले में हुई महापंचायत का आ गया फैसला, सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ में हुई महापंचायत ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. 31 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर जय नारायण ने कहा कि सरकार ने केवल SP को सस्पेंड किया है, जबकि सुसाइड नोट में DGP शत्रुजीत कपूर और SSP रोहतक को जिम्मेदार बताया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में DGP को नहीं हटाया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 12, 2025 23:20
Y Puran Kumar IPS
चंडीगढ़ में हुई महापंचायत

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में आज चंडीगढ़ में महापंचायत बुलाई गई थी. महापंचायत का फैसला आ चुका है. पंचायत ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और अगर इसके बाद भी DGP को नहीं हटाया जाता तो आंदोलन शुरू किया जायेगा.

महापंचायत की 31 मेंबर वाली कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर जय नारायण ने कहा कि सरकार ने सिर्फ एक छोटा सा कदम उठाया है, SP को सस्पेंड किया है. FIR में उन 15 अधिकारियों के नाम डाले गए हैं, जिनको लेकर अपने सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने लिखा था कि इन्होंने मदद नहीं की है लेकिन उनकी मौत के लिए दो लोग ही जिम्मेदार हैं.

---विज्ञापन---

जय नारायण ने बताया कि सुसाइड नोट में दो लोगों को जिम्मेदार बताया गया है, SSP रोहतक और DGP शत्रुजीत कपूर! SSP रोहतक को तो हटा दिया लेकिन DGP पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कमेटी आंदोलन शुरू कर रही है यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. आगे के कदम को लेकर चर्चा की जाएगी. हमारी सरकार से अपील है कि लोगों की मांग सुने, वरना देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जायेगा.

महापंचायत के बाद समिति के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, “हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के पूर्व एसपी को इस मामले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. हरियाणा सरकार को डीजीपी को उनके पद से हटा देना चाहिए. हमने 48 घंटे का समय दिया है, जिसके बाद हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे.”

यह भी पढ़ें: ‘दोषी कितना भी प्रभावशाली हो, छोड़ेंगे नहीं’, IPS वाई पूरन कुमार मामले पर बोले CM, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ा परिवार

पंजाब में आज आम आदमी पार्टी द्वारा IPS वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राज्यभर में कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. अमृतसर में मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के नेतृत्व में भंडारी पुल से हॉल गेट तक निकाला जाएगा.जालंधर में मंत्री मोहिंदर भगत के नेतृत्व में कॉरपोरेशन चौक से लव कुश चौक तक कैंडल मार्च का होगा. पटियाला में MLA गुरदेव सिंह देव मान के नेतृत्व में शेरावाला गेट से ओएम मैक्स मॉल तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

First published on: Oct 12, 2025 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.