TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025, Bochahan (SC) Vidhan Sabha Seat: चुनाव जीतने के बाद विजेता उम्मीदवार का हो गया निधन, दिलचस्प रहा बोचहां सीट का सफर

Bochahan (SC) Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को किया जाएगा। इसके नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को हो जाएगा। चुनाव से पहले बिहार की बोचहां (एससी) सीट का चुनावी इतिहास यहां देखें।

Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Bochahan (SC) Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक बोचहां (एससी) सीट भी है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है। 2020 में इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक बोचहां (एससी) से जीत मिल चुकी है?

2022 के उपचुनाव के नतीजे

विजयी उम्मीदवार

---विज्ञापन---

अमर कुमार पासवान
पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
82,562 वोट मिले
वोट लीड- 36,653
वोट शेयर- 48.52 फीसदी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Keoti Vidhan Sabha Seat: केवटी में JDU-RJD के बीच टक्कर का मुकाबला, जानिए इस सीट का चुनावी इतिहास

रनर अप उम्मीदवार

बेबी कुमारी
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
45,909 वोट मिले
वोट शेयर- 26.98 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

गीता कुमारी
पार्टी- विकासशील इंसान पार्टी
29,279 वोट मिले
वोट शेयर- 17.21 फीसदी

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Bahadurpur Vidhan Sabha Seat: बहादुरपुर सीट पर गठबंधन की राजनीति का दिखा असर, 2025 में आमने-सामने होंगी JDU और RJD

कौन सी पार्टी को मिली कितनी बार जीत?

बोचहां (एससी) सीट पर 16 बार चुनाव कराए जा चुके हैं। इस संख्या में 2009 और 2022 के उपचुनाव भी शामिल हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को इस सीट से कुल 5 बार जीत हासिल हुई है। मुसाफिर पासवान के निधन के बाद 2022 में उपचुनाव किए गए। 2020 का चुनाव उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के टिकट पर लड़ा, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Hayaghat Vidhan Sabha Seat: कभी BJP तो कभी कांग्रेस… हायाघाट सीट पर जनता का बदलता रहा मिजाज

इस सीट पर जनता दल, संयुक्त समाजवादी पार्टी और जनता पार्टी को 2-2 बार जीत मिल चुकी है। इसके अलावा, जेडीयू, VIP, हिंदुस्तानी शोषित दल, लोकदल और एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी जीत मिल चुकी है।

बोचहां (एससी) में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स?

बोचहां (एससी) के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 2,80,231 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। इसमें 37,831 के बीच मुस्लिम वोटर्स बताए गए हैं और 55,682 अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए। ये वोटर्स लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 2,84,847 तक हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Darbhanga Vidhan Sabha Seat: कभी रहा कांग्रेस का गढ़, अब दरभंगा में है BJP का दबदबा, क्या गठबंधन फिर से पलटेगा बाजी?


Topics:

---विज्ञापन---