---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

बिहार के बाद BJP का मिशन बंगाल शुरू, 5 महीने पहले 5 प्रमुख जोन में पहली बार इतने बड़े स्तर पर की तैनाती

Bengal election 2026 bjp mission Bengal start: बिहार चुनाव में झंडे गाड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। बंगाल में अभी से भाजपा ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर बाहरी राज्यों के नेताओं की लॉन्ग-टर्म तैनाती की है. ये सभी नेता अगले पांच महीनों तक बंगाल में जमीनी राजनीति पर काम करेंगे.

Author Written By: Kumar Gaurav Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 21, 2025 11:53
Mamta-Modi

Bengal election 2026 bjp mission Bengal start: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से मेगा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने 6 राज्यों के संगठन मंत्रियों और 6 वरिष्ठ नेताओं को बंगाल के 5 प्रमुख जोनों में रणनीतिक रूप से तैनात किया है. ये सभी नेता अगले पांच महीनों तक बंगाल में डेरा डालकर बूथ नेटवर्क, सामाजिक समीकरण और जमीनी राजनीति पर काम करेंगे. भाजपा ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर बाहरी राज्यों के नेताओं की लॉन्ग-टर्म तैनाती की है.

किस जोन में कौन-कौन से नेता की हुई तैनाती

  • उत्तर बंगा: अनंत नारायण मिश्र, सिलीगुड़ी में अरुण बिन्नाडी और कैलाश चौधरी को लगाया गया है .
  • राढ़बंगा ज़ोन: पवन साई के साथ धन सिंह रावत को पुरुलिया, बांकुड़ा, वर्धमान इलाके में काम करने को कहा गया है.
  • हावड़ा–हुगली: पवन राणा के साथ संजय भाटिया हावड़ा और हुगली में जमीनी स्तर पर काम करेंगे.
  • मेदिनीपुर: यूपी मंत्री जेपीएस राठौर को शुभेंदु अधिकारी वाले क्षेत्र में तेज़ राजनीतिक मोर्चा संभालने को कहा गया है.
  • कोलकाता–दक्षिण 24 परगना: एम. सिद्धार्थन और सीटी रवि की हाई–इम्पैक्ट टीम को टीएमसी के गढ़ में उतारा है
  • नवद्वीप–उत्तर 24 परगना: एन. मधुकर व सुरेश राणा को संवेदनशील क्षेत्रों पर फोकस.

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---

First published on: Nov 21, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.