स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही SBI Clerk (जूनियर एसोसिएट) प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने 22 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
मेंस परीक्षा की संभावित तारीख 10 अप्रैल 2025 रखी गई है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा और क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को कॉल लेटर भी मिलेगा।”
SBI क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के स्टेप
1. प्रीलिम्स परीक्षा (Preliminary Exam)
2. मेन परीक्षा (Mains Exam)
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, वे 10 अप्रैल 2025 को होने वाली SBI Clerk Mains Exam में बैठ सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा, जिसमें सब्जेक्ट वाइज मार्क्स दिखाए जाएंगे।
SBI Clerk Prelims Result 2025: जानें कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब SBI Clerk Prelims Result 2025 लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: यहां अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
स्टेप 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें।
स्टेप 7: आगे उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2025 के मुख्य नियम
1. हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय सीमा होगी।
2. जनरल इंग्लिश को छोड़कर सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
3. नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। गलत उत्तर पर 1/4 अंक कट जाएंगे।
4. परीक्षा पास करने के लिए मिनिमम परसेंटेज लाना जरूरी है (SC/ST/OBC/PWD/XS को 5% की छूट मिलेगी)।
5. SBI द्वारा तय किए गए मिनिमम मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों को स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट में रखा जाएगा।
6. मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके कुल अंकों के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी।
7. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।