WCL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ा मौका है, क्योंकि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, WCL ने आपके लिए लगभग 902 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो WCL की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन 15 अक्टूबर से ही शुरू हो गया है।
आप वेबसाइट के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस और फ्रेशर्स ट्रेड अप्रेंटिस (सिक्योरिटी गार्ड) के लिए रिक्तियां निकलती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सरकारी नौकरी की योग्यता के साथ-साथ हम यहां अन्य जानकारी भी देंगे।
योग्यता और एज लिमिट
अगर आप इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इन पोस्ट के लिए कैंडिडेट की शैक्षणिक योग्यता के बारे में आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। एज लिमिट की बात करें तो कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच हो सकती है। बता दें कि इस एज लिमिट में कुछ छूट मिल रही है। इसमें SC और ST कैंडिडेट के लिए 5 साल और OBC के लिए 3 साल की छूट है। इन पदों के आवेदन के लिए आखिरी डेट 28 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कुल 902 वैकेंसी निकाली है, जिसमें आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 841 पद निकाले गए हैं, जबकि फ्रेशर्स ट्रेड अप्रेंटिस (सिक्योरिटी गार्ड) के लिए 61 पद निकाले गए हैं। इसमें फस्ट ईयर आईआईटी को 7700 रुपये प्रतिमाह, सेकंड ईयर आईआईटी फस्ट ईयर आईआईटी को 8050 प्रति माह और फ्रेशर को 6000 प्रतिमाह दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Investment Tips: Savings के लिए बेस्ट ऑप्शन है RD, इन्वेस्टमेंट की लग जाएगी आदत
कैसे होगा सलेक्शन
बता दें कि हर ट्रेड में अलग-अलग कैंडिडेट को चुना जाएगा आवेदनों की जांच की जाएगी और सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा और इसके बाद मेडिकल टेस्ट आदि किया जाएगा मेरिट लिस्ट को परीक्षा में मिले अंक के हिसाब से तैयार किया जाएगा। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 12 महीने की होगी, और फ्रेशर्स ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग अप्रेंटिसशिप नियमों के आधार पर निर्धारित होगी।