भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल पुरुषों के 65वें कोर्स और महिलाओं के 36वें कोर्स के लिए चयनित उम्मीदवारों की SSB इंटरव्यू की तारीखें चुनने का लिंक जारी कर दिया है। ये कोर्स अक्टूबर 2025 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में शुरू होंगे। जिन उम्मीदवारों का चयन इंजीनियरिंग की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हुआ है, वे अब “Join Indian Army” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल में लॉगिन करके इंटरव्यू की तारीख चुन सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी और अंतिम तिथि
यह मौका SSC टेक पुरुष (65वां कोर्स) और SSCW टेक महिला (36वां कोर्स) दोनों के उम्मीदवारों के लिए है। SSB इंटरव्यू की तारीख चुनने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 शाम 4 बजे तक है। अगर उम्मीदवार इस समय सीमा के भीतर तारीख नहीं चुनते हैं, तो सिस्टम अपने आप तारीख निर्धारित कर सकता है या मौका ही छूट सकता है। इसलिए सभी चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद की तारीख चुन लें।
क्या करना होगा तारीख चुनने के बाद?
तारीख चुनने के बाद उम्मीदवारों को SSB कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा जब वह वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाए। कॉल लेटर में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी दस्तावेज (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि) तैयार रखने होंगे। साथ ही SSB इंटरव्यू की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए जिसमें ऑफिसर जैसी योग्यताएं (OLQs), मनोवैज्ञानिक टेस्ट, ग्रुप टास्क (GTO) और व्यक्तिगत इंटरव्यू शामिल होते हैं।
कोर्स, योग्यता और चयन प्रक्रिया
यह कोर्स इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए है जो भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर सेवा देना चाहते हैं। पुरुषों के लिए 350 और महिलाओं के लिए 29 वैकेंसीज हैं। इसके अलावा शहीद रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए नॉन-टेक और टेक एंट्री में एक-एक पद है। आयु सीमा पुरुषों और महिलाओं के लिए 20 से 27 वर्ष और विधवाओं के लिए अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, फिर SSB इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।