इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आज, 1 अप्रैल 2025 को आईबीपीएस क्लर्क मेंस, IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) फाइनल रिजल्ट और IBPS SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
IBPS क्लर्क मेंस रिजल्ट 2025
IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं:
– जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस – 50 प्रश्न (50 अंक) – 35 मिनट
– जनरल इंग्लिश – 40 प्रश्न (40 अंक) – 35 मिनट
– रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड – 50 प्रश्न (60 अंक) – 45 मिनट
– क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 50 प्रश्न (50 अंक) – 45 मिनट
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना IBPS क्लर्क मेंस रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Direct Link: IBPS Clerk Mains Result 2025
IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025
जो उम्मीदवार IBPS PO मेंस परीक्षा पास कर चुके थे, उनके इंटरव्यू 11 से 18 फरवरी 2025 के बीच हुए थे। फाइनल चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
इस साल 6,344 PO पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लिया है, वे अब अपना फाइनल रिजल्ट और स्कोरकार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Direct Link: IBPS PO Final Result 2025
IBPS SO फाइनल रिजल्ट 2025
IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) 2024-25 के फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। SO इंटरव्यू राउंड फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित किया गया था। फाइनल चयन मेंस परीक्षा (फेज 2) और इंटरव्यू (फेज 3) के अंकों के आधार पर किया गया है।
इस बार 2,973 SO पदों पर भर्ती के लिए IBPS ने वैकेंसी निकाली थी। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Direct Link: IBPS SO Final Result 2025