---विज्ञापन---

Information

योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा अभियान: अंतर्राज्यीय शराब गिरोह ध्वस्त, रामपुर–बरेली–लखीमपुर में भारी बरामदगी

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोहों पर बड़ा अभियान चलाकर उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान रामपुर,बरेली और लखीमपुर खीरी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिससे सरकार की सख्त कार्रवाई साफ दिखाई देती है.

Author Written By: Bhawna Dubey Updated: Dec 8, 2025 15:03

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध शराब और मादक द्रव्यों के खिलाफ अपना अब तक का सबसे सबसे व्यापक और असरदार अभियान चलाकर शराब माफियाओं को सख्त संदेश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब माफिया के लिए प्रदेश में न तो जगह है और न ही कोई ढिलाई. सख्त नीति, संयुक्त प्रवर्तन तंत्र और लगातार निगरानी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करते हुए जनसुरक्षा को केंद्र में रखा है.

सख्त कार्रवाई से गिरा अवैध शराब का ग्राफ


आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025–26 में अक्टूबर 2025 तक शराब तस्करों के खिलाफ कुल 70,017 मामले दर्ज किए और 18.5 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की. अवैध शराब की बिक्री से जुड़े 13,243 लोगों को पकड़ा गया और 2,464 आरोपियों को जेल भेजा गया. आबकारी विभाग का अभियान इस बात का प्रमाण है कि योगी सरकार इस पूरे नेटवर्क को उखाड़ फेंकने की दिशा में कड़ाई बरत रही है. नवंबर 2025 में भी अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सरकार का अभियान जारी रहा और सिर्फ एक माह में 10,002 अभियोग दर्ज करने के साथ 2.35 लाख लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई.

---विज्ञापन---

त्योहार और विशेष अवसर पर विशेष अभियान

त्योहारों और विशेष अवसरों पर अवैध शराब की मांग बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकार ने वर्ष 2025–26 में अक्टूबर तक 5 विशेष छापेमारी अभियान चलाए. अभियान का छठा चरण 17 नवंबर से आरंभ हुआ है जो 16 दिसंबर तक जारी रहेगा. इन अभियानों के दौरान 20,590 मामले दर्ज किए गए और 5.2 लाख लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गईं. अभियान के दौरान 3,976 गिरफ्तारियां और 657 आरोपियों को जेल भेजा गया. आबकारी विभाग की टीम ने 23 तस्करी वाहन भी जब्त किए. अवैध शराब कारोबार के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की संगठित, रणनीतिक और सख्त कार्रवाई एक मिसाल बन गई है.

अंतरराज्यीय गिरोहों पर प्रहार, बड़े स्तर पर बरामदगी

आबकारी विभाग द्वारा अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच अंतरराज्यीय तस्करी के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियानों में प्रदेश ने बड़ी सफलताएं अर्जित की है. इस अवधि में सोनभद्र में 18,491 लीटर, मथुरा में 9,913 लीटर, लखनऊ में 7,247 लीटर, बलिया में 6,152 लीटर, और आजमगढ़ में 4,958 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. बरामदगी की मात्रा और अभियोगों की गंभीरता साफ दर्शाती है कि अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय गिरोहों पर इस बार की कार्रवाई सबसे प्रभावी रही.

---विज्ञापन---

सबसे अधिक अवैध शराब बरामदगी वाले जिले

आबकारी विभाग द्वारा कई जिलों में एक ही अभियान में बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने से यह भी स्पष्ट है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की आक्रामक रणनीति से सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी की गतिविधियों पर लगाम लगा है. अक्टूबर 2025 तक चले छापेमारी अभियानों में सबसे अधिक शराब की बरामदगी रामपुर जिले से हुई है. यहां से कुल 62,950 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई. वहीं बरेली में 59,451 लीटर, लखीमपुर खीरी से 55,697 लीटर, झांसी में 45,080 लीटर और हरदोई में 45,053 लीटर शराब जब्त हुई. जो इन जिलों में चलाए गए सघन अभियानों की सफलता को रेखांकित करती है. इन जिलों में दर्ज अभियोगों की संख्या भी उल्लेखनीय रही. लखीमपुर खीरी में 2,480, रामपुर में 1,677, बरेली में 1,646 अभियोग दर्ज किए गए. इन अभियानों में तस्करी में उपयोग हुए वाहनों की भी बड़ी संख्या में जब्ती हुई जिससे अवैध शराब कारोबार की कमर टूट गई.

First published on: Dec 08, 2025 02:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.