---विज्ञापन---

Information

पंजाब के युवाओं के लिए गुड न्यूज, भगवंत मान सरकार मुफ्त में देगी प्रतियोगी परीक्षाओं की ट्रेनिंग

पंजाब सरकार ने PACE कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के 1,700+ छात्रों को IIT, NIT, AIIMS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग प्रदान की. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह पहल सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के बराबरी के अवसर देने और शिक्षा में नई मिसाल बनाने के लिए है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Jan 2, 2026 17:55

पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों के लिए एक बड़ी और सराहनीय पहल की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू किए गए PACE (पंजाब अकादमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस) कार्यक्रम के तहत आवासीय कोचिंग कैंप लगाए गए, जिनमें 1,700 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को IIT, NIT, AIIMS और अन्य बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी करवाई गई.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस योजना का मकसद यह है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बिना महंगी कोचिंग के देश के नामी संस्थानों तक पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि मान सरकार शिक्षा को समान और मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.

---विज्ञापन---

इन कोचिंग कैंपों में कुल 1,728 छात्रों ने हिस्सा लिया. बठिंडा केंद्र में 601, लुधियाना में 573 और मोहाली में 554 छात्र शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी थीं. यह दिखाता है कि सरकार लड़कियों की शिक्षा को भी खास महत्व दे रही है.

छात्रों का चयन पूरी तरह पारदर्शी और मेहनत के आधार पर किया गया. मॉक टेस्ट, पढ़ाई की समझ और शिक्षकों की राय को ध्यान में रखा गया. साथ ही हर केंद्र पर 20 प्रतिशत सीटें अन्य सरकारी स्कूलों और ड्रॉप ईयर के छात्रों के लिए भी रखी गईं, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मौका मिल सके.

---विज्ञापन---

स्कूल शिक्षा विभाग ने इन कैंपों को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार का साफ कहना है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं हैं और उन्हें भी देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में पढ़ने का पूरा हक है. यह पहल पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल बन रही है.

First published on: Jan 02, 2026 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.