नई दिल्ली के भारत मंडपम में 12–13 दिसंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन योग और उपवास के जरिए से मानव कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज और जैन संत अंतरमना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज द्वारा किया जाएगा . इस सम्मेलन का मुख्य केंद्र जन आंदोलन ‘हर मास एक उपवास’ होगा, जिसके अंतर्गत हर महीने की 7 तारीख को लोगों को उपवास करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस अभियान में अभी से देश और दुनिया के लाखों लोग जुड़ चुके हैं .
इस कार्यक्रम में बहुत सी प्रमुख हस्तियां शामिल होने जा रही हैं, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, दिल्ली सरकार की मंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और कपिल मिश्र, सांसद सुधांशु त्रिवेदी एवं योगेन्द्र चंदोलिया शामिल हैं. इसके अलावा इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा, प्रसिद्ध लीवर विशेषज्ञ डॉ. एस. के. सरिन, भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एन. पी. सिंह और पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अनुराग वर्शने भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे .
आध्यात्मिक जगत से पूज्य बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करेंगें, साथ ही आचार्य बालकृष्ण जी महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज, और महंत बालकनाथ योगी जी महाराज अपने साथ से इस कार्यक्रम को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे . इस कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है जिसमें पहला भाग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा . और दूसरा भाग दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा .










