Hair Care Tips: जैसे ही सर्दियां बढ़ने लगती हैं वैसे ही बालों में नमी और पोषण की कमी होने लगती है जिस कारण बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. साथ ही ठंड के मौसम में हेयर वॉश करना भी मुशकिल हो जाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का केश कांति बादाम हेयर ऑयल बनाया है जो बालों को पोषण देता है और उनको मजबूत बनाने में मदद करता है. यह तेल आयुर्वेदिक तत्वों और तेलों से मिलकर बना है. इस तेल में किसी भी तरह की कोई भी मिलावट नहीं की गई है जिस कारण यह तेल एकदम नेचुरल है.
क्या बनाता इस तेल को खास?
इस तेल की खासियत इस तेल की शुद्धता है और इसके पोषक तत्व है.
शुद्ध बादाम का तेल- इस तेल में असली बादाम का तेल होता है जो विटामिन ई से भरपूर है जो बालों को अंदर से पोषण देता है.
आंवला- इसमें में मौजूद विटामिन सी, जो बालों को असली चमक देता है और उनको मजबूत बनाता है.
भृंगराज- इस तत्व में मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, और विटामिन डी होते हैं जो बालों का झड़ना कम करके नए बाल उगने में मदद करते हैं.
ब्राह्मी- एंटीऑक्सीडेंट और सैपोनिन जैसे तत्व इसमें पाए जाते हैं, जिससे डैंड्रफ कम होता है और तनाव में भी राहत मिलती है.
अन्य तेल- इसमें तिल का तेल, सूरज मुखी का तेल, अरंडी का तेल, चावल की भूसी का तेल जैसे आयुर्वेदिक तेलों को मिलाया गया है जो बालों को सुंदर कोमल और मुलायम बनाए रखने में मदद करते हैं.
पतंजलि केश कांति बादाम तेल के फायदे
- यह तेल बालों की जड़ो में जाकर उनको पोषण देता है जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम होता है और बाल अंदर से मजबूत बनाते हैं.
- इस तेल को स्कैल्प पर इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलशन सही होता है, जिससे नए बाल उगते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
- यह तेल बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है. और बालों की शाइन को भी बढ़ता है.
- रोजाना इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है साथ ही दो मुंहे बाल बनना बंद हो जाते हैं.
- यह तेल बालों में डैंड्रफ को कम करता है और स्कैल्प पर होने वाली खुजली को खत्म करने में मदद करता है.
ऐसे करें पतंजलि केश कांति बादाम तेल का इस्तेमाल
इस तेल को रात को सोने से पहले हल्का गुनगुना करके अपने बालों की जड़ों में मालिश करें. इससे बालों को अंदर से मजबूती मिलेगी और बालों का टूटना कम होगा. इस तेल को रोजाना इस्तेमाल करने से जल्दी और अच्छा परिणाम मिलता है.










