---विज्ञापन---

Information

बाबा रामदेव ने बताए बेहतर ब्लड सर्कुलेशन के लिए इस खास जड़ी-बूटी के फायदे

बाबा रामदेव ने बीचू घास (स्टिंगिंग नेटल) के फायदों के बारे में बताया है. यह एक पारंपरिक जड़ी-बूटी है, जो शरीर में खून का बहाव बेहतर करती है और लंबे समय तक अच्छी सेहत बनाए रखने में मदद करती है.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 22, 2026 15:01

बाबा रामदेव के अनुसार, स्टिंगिंग नेटल एक बेहद फायदेमंद जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में शरीर में खून का संचार बढ़ाने और एनर्जी देने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने और खून की कमी दूर करने में मदद कर सकता है.

स्टिंगिंग नेटल को वैज्ञानिक तौर पर अर्टिका डायोइका कहा जाता है. यह पौधा भारत के पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पाया जाता है. इसे छूने पर त्वचा में जलन और चुभन महसूस होती है, इसलिए इसे संभलकर इस्तेमाल किया जाता है.

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि कुछ पुराने और पारंपरिक इलाज में इस पौधे का इस्तेमाल लकवे (पैरालिसिस) से जुड़ी थेरेपी में भी किया जाता है. खून के बहाव को बेहतर बनाने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल बहुत हल्के और सावधानी से किया जाता है. इसे शरीर के उस हिस्से पर धीरे-धीरे फेरते हैं, जहां खून का संचार कम होता है, ताकि वहां खून का बहाव बढ़े और बीमारी में आराम मिले.

कई जगहों पर इस जड़ी-बूटी को सब्जी की तरह भी खाया जाता है. इसे साग के रूप में पकाया जाता है और खास तरीके से तैयार किया जाता है, ताकि इसकी चुभन खत्म हो जाए.

---विज्ञापन---

अपनी बात को खत्म करते हुए, उन्होंने लोगों से कहा कि बेवजह की केमिकल वाली दवाइयों से दूर रहें, प्राकृतिक इलाज को अपनाएं और एक हेल्दी, सादा और अनुशासित जीवनशैली अपनाएं. जिससे आपको एक निरोगी काया मिलें.

First published on: Jan 22, 2026 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.