नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी शुरू होने से एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली समेत यूपी और बिहार में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। बुधवार को इस सीजन का सबसे न्यूतम तापमान मापा गया। राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की परत बनी हुई है। इसके अगले 2-3 दिनों तक बने रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। कोहरे के बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 5.30 बजे दृश्यता का स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया।
और पढ़िए –Weather Today: दिल्ली में 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, मौसम विभाग का अलर्ट
दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने 4.4 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया, जबकि निवासियों को शीतलहर की स्थिति के लिए आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी, जो गुरुवार को राजधानी में लौटने के लिए तैयार हैं, आईएमडी ने भविष्यवाणी की, पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
आईएमडी के एक ट्वीट में कहा गया है, “अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने और तीव्रता में कमी आने की संभावना है।”
मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, कड़ाके की ठंड और शीत की स्थिति अभी कुछ और दिन परीक्षा लेगी। इससे कोल्ड-डे कंडीशन बन रही है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार शाम उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम और हर्षिल में बर्फबारी हुई, जबकि यमुनोत्री व जानकी चट्टी समेत जिले के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे।
और पढ़िए –मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By