उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बीच 25 फरवरी से 1 मई, 2025 तक 66 दिनों का ब्लॉक निर्धारित किया गया था, जिसे अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस ब्लॉक के कारण वेस्टर्न रेलवे की कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि कुछ को डायवर्ट या विस्तारित किया जाएगा।
सांगानेर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेन
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नंबर 22933 बांद्रा टर्मिनस, जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांगानेर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 5 मई, 2025 तक सांगानेर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
दो ट्रेनों का रूट बढ़ाया गया
वहीं, दो ट्रेनों के रूट में विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 20951 ओखा-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 5 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए खातीपुरा स्टेशन तक बढ़ाया गया है। साथ ही ट्रेन संख्या 20952 जयपुर-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशन से रवाना होगी और 6 मई को अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
फुलेरा और रींगस के रास्ते जाएगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस को 9 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए फुलेरा और रींगस के रास्ते चलाया जाएगा। इसलिए यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस को 9 मई तक शुरू होने वाली यात्रा के लिए रींगस और फुलेरा के रास्ते चलाया जाएगा। इसलिए यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी।
मुंबई और गुजरात जाने वाले यात्रियों को लाभ
इससे पहले पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के साथ कुल छह ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया है। रेलवे के फैसले के बाद अब ये ट्रेनें जून के आखिरी तक दौड़ेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और विशेष रूप से गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये के साथ 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इन ट्रेनों को काफी पहले शुरू किया गया था। इनके संचालन की समय सीमा खत्म होने वाली थी। पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए इनके संचालन को बढ़ा दिया है। पश्चिम रेलवे ने जिन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया है। उनमें दो जोड़ी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से गांधीधाम और भावनगर के बीच चल रही है। बाकी ट्रेनें गुजरात के दूसरे गंतव्यों को जोड़ती हैं। पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09055, 09056, 09415, 09416, 09207 एवं 09208 के विस्तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 27 मार्च, 2025 से शुरू है।