कोलकात्ता से अमरदेव पासवान की रिपोर्ट।
Who is Danish Aziz: लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM यूपी, बिहार, बंगाल और तेलंगाना में चुनाव लड़ रही है। यूपी में उनकी पार्टी ने पल्लवी पटेल की पार्टी से गठबंधन भी किया है। ऐसे में कुल मिलाकर ओवैसी कांग्रेस और अन्य राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों को जाने वाले मुसलमानों के वोटों में सेंधमारी करना चाहते हैं। इस बीच उनकी पार्टी से जुड़े नेता की चौंकाने वाली खबर सामने आई है। झारखंड की एक युवती ने बंगाल में एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज के खिलाफ आसनसोल के नाॅर्थ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद नॉर्थ थाना पुलिस ने पुरुलिया जिले के आद्रा इलाके से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने इस मामले में दानिश के माता-पिता को भी सह आरोपी बनाया है। ऐसे में आइये जानते हैं कौन है दानिश अजीज जिन पर दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला।
दानिश अजीज 2021 में एआईएमआईएम के टिकट पर बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने आसनसोल नाॅर्थ सीट से पर्चा दाखिल किया था। पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी उनके लिए प्रचार के लिए भी आए लेकिन वे चुनाव हार गए।
शादी करने से किया इंकार
झारखंड के धनबाद निवासी युवती ने बताया कि दानिश का उसके साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों की आपस में रानीगंज और धनबाद की विभिन्न जगहों पर मिलते रहते हैं। उसने कहा कि दानिश ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन अब वो मुकर रहे हैं। उसने बताया कि 31 जनवरी 2024 को दानिश उसे गुलमोहर होटल लेकर गया और उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान मैंने उससे शादी के बादे में पूछा लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह मुझसे केवल शारीरिक संबंध बनाकर रखना चाहता था। यह सुनने के बाद उसे गहरा सदमा लगा। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई, जांच के दौरान पुलिस ने दानिश के मोबाईल लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस करते हुए पुरुलिया जिले के आद्रा इलाके जा पहुंची। जहां से पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया और उसे आसनसोल जिला अदालत मे पेश किया। वहीं अदालत ने दानिश को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
युवती ने बताया कि इसके बाद मेरे माता-पिता दानिश के माता-पिता से बात करने के लिए आसनसोल गए लेकिन दानिश के माता-पिता ने बात करने से इंकार कर दिया। ऐसे में परेशान होकर उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी।
ये भी पढ़ेंः बिहार की इस सीट पर मुख्यमंत्री बनाम एक्ट्रेस से दिलचस्प हुआ चुनाव, देखें कौन-कौन मैदान में?
ये भी पढ़ेंः ‘मेरी मां का मंगलसूत्र देश को कुर्बान हुआ’, पीएम मोदी के बयान पर प्रियंका गांधी का जवाब