---विज्ञापन---

देश

West Bengal: मामूली सी बात पर फोड़ी एक आंख, थाने में शिकायत के बाद पीड़ित लौटा ओडिशा

Howrah News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मामूली सी बात पर एक व्यक्ति ने एक दुकानदार पर हमला कर उसे अंधा बना दिया। पीड़ित दुकानदार ओडिशा का रहने वाला था और हावड़ा में एक दुकान चलाता था।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 28, 2025 22:19
Businessman eye damaged in Howrah

Attack on Shopkeeper in Howrah: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति ने दुकानदार की आंख फोड़ दी और उसे जीवन भर के लिए परेशानी दे दी। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ओडिशा का रहने वाला था और हावड़ा में एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। शुक्रवार को एक युवक के साथ उसकी मामूली सी बात पर बहस हो गई और उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान ओडिशा निवासी मुक्तिकांता दास के रूप में हुई है।

उधार सामान देने से मना करना पड़ा भारी

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित दुकानदार ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी युवक के पास पिछले एक साल से 400 रुपया बकाया था। इसके बावजूद आरोपी शुक्रवार को उसकी दुकान पर पहुंचकर उधार में सामान देने का दबाव बना रहा था। जब दुकानदार ने सामान देने से मना किया और पिछला बकाया मांगा तो युवक गुस्से में आ गया। फिर गुस्साए युवक ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से दुकानदार मुक्तिकांता दास के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में मुक्तिकांता दास की एक आंख बुरी तरह घायल हो गई।

---विज्ञापन---

न्याय की आस लेकर लौटा घर

मौके पर मौजूद लोगों ने मुक्तिकांता दास को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके बाएं आंख के खराब होने की पुष्टि की। इसके बाद पीड़ित दुकानदार स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर अपने राज्य ओडिशा वापस लौट गया। हालांकि, ओडिशा जाने से पहले पीड़ित दास ने राज्य सरकार और हावड़ा पुलिस प्रशासन पर विश्वास जताते हुए आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि उसे न्याय मिलना चाहिए।

ओडिशा में पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर हमले

बता दें कि पिछले साल ओडिशा में पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर हमला होने की खबर सुर्खियां बनी थी। इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी ने ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी को फोन भी किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल अगस्त में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी को फोन किया था और उनसे वहां पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर हमले की कथित घटनाओं पर गौर करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि कई लोग काम करने के लिए पश्चिम बंगाल से ओडिशा गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेशी होने के संदेह में स्थानीय लोगों द्वारा उनकी पिटाई की जा रही है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 28, 2025 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें