---विज्ञापन---

Weather Update Today: क्रिसमस पर जीरो विजिबिलिटी से 40 उड़ानें प्रभावित, बारिश से होगा नये साल का स्वागत

Weather Update Today: पूरे उत्तर भारत में आज घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित रहा। दिल्ली समेत 6 राज्यों की 40 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई। आइये जानते हैं अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम?

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 25, 2023 14:33
Share :
Weather Update Today, Weather Forecast today
Weather Update Today, Weather Forecast today

Weather Update Today: क्रिसमस और न्यू ईयर पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न और उत्साह के माहौल में सराबोर है। तो वहीं दूसरी ओर ठंड भी लगातार अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कई राज्यों में जीरो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली के सफदरजंग, पालम और आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। जिसके बाद अथाॅरिटी ने लोगों से उड़ान का समय कंफर्म कर एयरपोर्ट आने का निर्देश दिया। आईजीआई के अलावा शिलांग के बारापानी, राजस्थान के जैसलमेर, यूपी के प्रयागराज, एमपी के ग्वालियर, यूपी के आगरा, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही इस कारण 40 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई।

---विज्ञापन---

Image

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज शाम भी देश के अधिकांश शहरों में घना कोहरा और ठंड रहने के आसार है। दिल्ली के सफदरजंग में 7.8 डिग्री, आयानगर में 9.6 डिग्री, पालम में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। वहीं चंडीगढ़ में 7.8, अंबाला में 9.0 डिग्री, हिसार में 7.3 डिग्री, करनाल में 7.8 डिग्री, अमृतसर में 7.2 डिग्री, पटियाला में 8.8 डिग्री, चूरू में 6.4 डिग्री, कोटा में 9.5 डिग्री, मेरठ में 9.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

---विज्ञापन---

घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 28 दिसंबर तक यूपी,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, एमपी घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। ऐसे में वाहन चालकों को हाइवे पर वाहन चलाने के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एमपी और यूपी समेत सभी मैदानी राज्यों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा नये साल में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, एमपी, राजस्थान, यूपी, हरियाणा, और पंजाब में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी और बादल छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 25, 2023 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें