Weather Update Today : आज 5 सितंबर 2023 है। धीरे-धीरे मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव है। बारिश की तीव्रता काफी कमी आ गई है और गर्मी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई इलाकों में लोगों उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।
बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज देश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और तेज बारिश का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी से सिस्टम एक्टिव होने से आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमाना है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 04-09-2023#imd #weatherupdate #india #odisharain #Chhattisgarh #Andaman #Nicobar #AndhraPradesh #Telangana #rain #rainfall
YouTube : https://t.co/k5cPi6XU1u
Facebook : https://t.co/66UQhg3w7Y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/r2T92BAcYX---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 4, 2023
अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में कई जगहों बरिश का अनुमान है। वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल लोगों के उमस भरी गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। फिलहाल यहां मानसून सुस्त बना हुआ है और नया पश्चिमी विक्षोभ बनता भी नजर नहीं रहा है, लिहाजा इन इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं हैं।
Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज मंगलवार 5 सितंबर को कई इलाकों में हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं।
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है।
- पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, सिक्किम समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैंं।
- दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैंं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें