Weather Update Today 13 September : आज 13 सितंबर 2023 है और धीरे-धीरे मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने लगा है। हालांकि पिछले दिनों से यह एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से छिटपुट से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
दरअसल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र सक्रिय होता दिख रहा है जिसकी वजह से कई जगहों हल्की से अच्छी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर आज बुधवार को रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों तेज बारिश की संभावना है।
इसकी कडी में आज भी उत्तर प्रदेश कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश की संभावना है। आईएमडी ने यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
इस बीच मध्य प्रदेश के कई इलाकों में एक बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 12.09.2023 #imd #odisha #weatherupdate #india #odisharain #heavyrainfall #monsoon #weatherupdate #Odisha #odishaweather
YouTube : https://t.co/MtqWXTiuKp
Facebook : https://t.co/VouYArZcNI @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/gLtypUx3fn— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 12, 2023
Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 13 सितंबर को देश के कई हिस्सों में छिटपुट तो कुछ जगहों पर मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
- उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
- इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक तेलंगाना, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
- वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, रायलसीमा, दक्षिण-पूर्व गुजरात में कई जगहों हल्की बारिश के आसार हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें