---विज्ञापन---

Weather Update: इन राज्यों में होगी भारी बारिश! IMD ने मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया, देखें- अन्य जगहों का पूर्वानुमान

IMD weather update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को भारत के कई हिस्सों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। भारत के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने विभिन्न जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 8, 2022 19:14
Share :

IMD weather update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को भारत के कई हिस्सों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। भारत के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने विभिन्न जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर जैसे कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। आईएमडी ने अपने नवीनतम मौसम पूर्वानुमान में कहा, ‘ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के घाट क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों के दौरान तेज बारिश की संभावना है।’

---विज्ञापन---

आईएमडी ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने कहा कि आईएमडी ने सोमवार सुबह तक ओडिशा के कालाहांडी और रायगडा जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार को खुर्दा, पुरी, रायगडा, कालाहांडी, गजपति, गंजम, नयागढ़, कंधमाल, नबरंगपुर, मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने पुणे और रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा सहित पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया गया है। नागपुर, वर्धा, गोंदिया और वाशिम सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी येलो अलर्ट जारी हुआ है।

---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में भी होगी बारिश
बंगाल में 9 और 10 अगस्त को दक्षिण बंगाल के जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

राजस्थान में भारी बारिश के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 08, 2022 07:14 PM
संबंधित खबरें