Weather Update : उत्तर भारत में पहले से ठंड का डबल अटैक है- पहला शीतलहर तो दूसरा घना कोहरा। लोग अब और सर्दी झेलने के लिए तैयार रहें। कई राज्यों में हल्की और मध्यम बारिश पड़ने वाली है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी। पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर लोगों को एक साथ तीन-तीन अटैक देखने को मिलेंगे। बारिश से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से तो राहत मिल जाएगी, लेकिन सर्दी और सताने लगेगी। आइये जानते हैं अगले 4 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा?
देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली एनसीआर में सड़कों पर धुंध की मोटी-मोटी चादरें बिछी हुई हैं, जिससे गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। दिन के समय चारों ओर अंधेरा छाया हुआ है। ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है। तापमान में आई गिरावटी से लोगों को सर्दी और शीतलहर का अहसास हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर घने कोहरे की चपेट में रहेगा।
#WATCH | Delhi: Dense fog grips the National Capital.
(Visuals from areas around the Indira Gandhi International Airport, shot at 12 am) pic.twitter.com/QIHdX6uaec
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 28, 2023
#WATCH | Delhi: Dense fog grips the National Capital.
(Visuals from ITO shot at 11:15 pm) pic.twitter.com/6E5HHQSJ54
— ANI (@ANI) December 28, 2023
दिल्ली एयरपोर्ट के पास छाया घना कोहरा
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को घना कोहरा देखने को मिला है। यही हाल आईटीओ का भी है। राजधानी में बढ़ती ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों का प्रबंध किया गया है। बेसहारे और बेघर लोग सर्दी से बचने के लिए रैन बसेरे में ठहरे हुए हैं। कई जगहों से अलाव भी जलाया गया है। इसे लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने कुछ वीडियो भी जारी किए हैं। पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है।
आईएमडी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 सितंबर को उत्तर भारत से टकराएगा, जिससे बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में भी 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। साथ ही तमिलनाडु में 30-31 दिसंबर को भारी बारिश की उम्मीद है।