Weather Today : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 10 से ज्यादा राज्यों में रविवार से लगातार छिटपुट बारिश हो रही है और आज भी इससे राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी कई इलाकों में मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रह सकता है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई ये बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक कई इलाकों में इसका प्रभाव देखी जा सकती है।
जारी है ठंड का प्रचंड प्रकोप
दरअसल जनवरी का महीना खत्म होने में अब महज एक दिन बचा है लेकिन नए साल 2023 के पहले दिन से ही उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद तल्ख बना हुआ है, जो बदलने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर पूरे मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाले ठंड का प्रचंड प्रकोप बदस्तूर जारी है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक लोगों को इससे राहत की कम संभावना है। इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ वर्षा और मैदानी इलाकों में कई जगहों पर बारिश हो रही है।
और पढ़िए – ‘आने वाले क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा…’, पीएम मोदी ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई
Isolated heavy rainfall/snowfall very likely over Western Himalayan Region on 29th & 30th January 2023.
Isolated hailstorm very likely over Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, Chandigarh, West Uttar Pradesh & Rajasthan on 29th and over Uttarakhand on 29th & 30th January, 2023. pic.twitter.com/xapdjjr9Cx---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 29, 2023
पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
दरअसल 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज भी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है।
और पढ़िए – ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने अस्पताल में दम तोड़ा, समर्थकों में शोक की लहर
Strong Surface Winds 20-30 kmph likely to prevail over northwest India on 29th & 30th January, 2023.
For more details kindly refer: https://t.co/FgQn5Ev4Bj@DDNewslive— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 29, 2023
आज भी इन राज्यों में होगी आफत की बारिश
इसके साथ ही आज भी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत और उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि 5 फरवरी तक सर्द हवाओं का दौर जारी रह सकता है।
WML formed over Southeast BoB & adjoining East Equatorial Indian Ocean at 0530 IST of today and lies lies over the same region at 0830 hrs .To intensify further into a Depression around 30th January over Southwest BoB and reach near Sri Lanka coast around 01st February. (firework.com) pic.twitter.com/nxvyT8aN5k
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 29, 2023
इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु के तटीय इलाकों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By